'उम्मीदें दर्द देती हैं'...टीम इंडिया में मौका ना मिलने पर निराश हुआ स्टार क्रिकेटर!
गुजरात टाइटंस के राहुल तेवतिया को नहीं मिली इंडियन टीम में एंट्री.

आयरलैंड के खिलाफ होने वाली T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. जहां सीनियर प्लेयर्स की गैर मौजूदगी में कई सारे युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है. हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली इस टीम में राहुल त्रिपाठी को मौका मिला है. जबकि संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव की फिर से टीम में वापसी हुई है.
हालांकि कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जिन्होंने IPL में तो अच्छा खेल दिखाया लेकिन इस टीम में जगह बनाने से चूक गए हैं. इन प्लेयर्स में राहुल तेवतिया का नाम भी शामिल है. IPL 2022 में शानदार प्रदर्शन कर अपनी टीम गुजरात टाइटंस को खिताबी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले तेवतिया टीम में नहीं चुने जाने से काफी निराश है. भारतीय टीम में मौका नहीं मिलने के बाद इस ऑलराउंडर का दर्द छलक उठा है.
गुजरात टाइटंस के इस स्टार ऑलराउंडर ने टीम में नहीं चुने जाने के बाद ट्विटर पर अपना दर्द साझा किया है. उन्होंने ट्वीट किया,
‘उम्मीदें दर्द देती हैं.’
लोअर ऑर्डर में आकर धमाल मचाने वाले राहुल ने इस ट्वीट में कुछ सैड इमोजी भी लगाई हैं.
IPL में अच्छा रहा था प्रदर्शनपिछले कुछ सीजन में देखा जाए तो राहुल तेवतिया ने अच्छा प्रदर्शन किया है. पहले राजस्थान और फिर इस सीज़न गुजरात के लिए उन्होंने कई मैच जिताऊ पारियां खेली है. लोअर ऑर्डर में आकर उन्होंने जिस तरह से बल्लेबाजी की है वो वाकई में काबिले तारीफ है.
इस साल हुए मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने उन्हें नौ करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था. और तेवतिया ने इस खर्च को सही साबित किया. इस सीज़न उन्होंने 16 मुकाबलों में 31 की औसत से कुल 217 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 147.62 का रहा. इस सीजन उनके प्रदर्शन की हाईलाइट पंजाब किंग्स के खिलाफ आखिरी दो बॉल में दो छक्के लगाकर टीम को दिलाई गई जीत रही. वहीं उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में भी बेहतरीन पारी खेल टीम को जीत दिलाई थी.
हार्दिक पंड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उप-कप्तान), ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हूडा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेट-कीपर), युज़वेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक.
आईपीएल मीडिया राइट्स नीलामी से BCCI बना धनकुबेर, इतना पैसा कहां खर्च होगा?