राहुल द्रविड़ कब तक टीम इंडिया के कोच बने रहेंगे, पता चल गया
राहुल द्रविड़ दक्षिण अफ्रीका में होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम के साथ 5 दिसंबर को जाएंगे.

ODI World Cup 2023 खत्म होने के बाद से भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ के कॉन्ट्रैक्ट को लेकर चर्चा की जा रही थी. 29 नवंबर को BCCI ने साफ कर दिया कि द्रविड़ के साथ नया कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया गया है. यानी वो फिलहाल भारतीय टीम के हेड कोच बने रहेंगे. लेकिन कब तक? BCCI ने इस बात का जवाब भी दे दिया है. राहुल द्रविड़ जून 2024 तक भारतीय टीम के हेड कोच रहेंगे. इसके बाद बोर्ड द्रविड़ फ्यूचर को फिर से रिव्यू करेगा.
क्रिकबज़ की रिपोर्ट के मुताबिक राहुल द्रविड़ का कॉन्ट्रैक्ट अगले साल जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप तक के लिए बढ़ाया गया है. कॉन्ट्रैक्ट तत्काल प्रभाव से शुरू हो रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक द्रविड़ दक्षिण अफ्रीका में होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम के साथ 5 दिसंबर को जाएंगे.
कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाए जाने के बाद द्रविड़ ने बताया,
“टीम इंडिया के साथ पिछले दो साल यादगार रहे हैं. हमने साथ में उतार-चढ़ाव देखे हैं. इस पूरी यात्रा में टीम और स्टाफ का सपोर्ट काफी अच्छा था. ड्रेसिंग रूम में जो कल्चर हमने बनाया उसको लेकर मैं काफी गर्व महसूस करता हूं. हमारी टीम के पास जो स्किल्स और टैलेंट है वो सराहनीय है.”
द्रविड़ ने आगे कहा,
“मैं BCCI और बाकी अधिकारियों को मुझ पर भरोसा करने के लिए धन्यवाद देता हूं. कोच के रोल को निभाने के लिए घर से दूर समय बिताना जरूरी है. मैं अपने परिवार के बलिदान और समर्थन की सराहना करता हूं. पर्दे के पीछे उनकी भूमिका अमूल्य रही है. हम और अच्छा करने का प्रयास करते रहेंगे.”
बता दें कि BCCI चाहता था कि द्रविड़ ने अपने कार्यकाल के दौरान जो स्ट्रक्चर बनाया था, उसमें निरंतरता बनी रहे. इसी वजह से बोर्ड ने राहुल द्रविड़ को नया कॉन्ट्रैक्ट ऑफर किया था. जिसे अब द्रविड़ ने स्वीकार कर लिया है. वो अपने दूसरे कार्यकाल में टीम के साथ पहली बार साउथ अफ्रीका दौरे पर जाएंगे. इस दौरे की शुरुआत 10 दिसंबर को वाइट बॉल सीरीज से होगी. जिसमें तीन T20I और तीन वनडे मैच होंगे. दो टेस्ट मैच भी खेले जाएंगे.
राहुल द्रविड़ 2021 T20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया से जुड़े थे. उन्हें दो साल का कॉन्ट्रैक्ट दिया गया था. ये कॉन्ट्रैक्ट वनडे वर्ल्ड कप 2023 तक था. BCCI के तब के प्रेसिडेंट सौरव गांगुली और मौजूदा सचिव जय शाह ने मिलकर द्रविड़ को इस रोल के लिए मनाया था.
द्रविड़ के आने के बाद टीम इंडिया का खेल तो बदला लेकिन ICC इवेंट्स में टीम को सफलता नहीं मिल पाई. टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 और WTC 2021-23 दोनों टूर्नामेंट में रनर अप रही. जबकि बाइलेट्रल सीरीज में पहले की तरह ही उनका दबदबा कायम रहा.
(ये भी पढ़ें: 'रोहित और विराट के बिना T20 वर्ल्ड कप...', डिविलियर्स की ये सलाह मानेगा BCCI?)