The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Pakistani Team could not bear team india no handshake stand filed complaint against Team India in ACC

टीम इंडिया ने हाथ नहीं मिलाया तो ACC के पास शिकायत करने जा पहुंची पाकिस्तानी क्रिकेट टीम

Asia Cup 2025 में पाकिस्तानी टीम अपनी बेइज्जती नहीं पचा पा रही है. करारी हार के बाद टीम इंडिया के ‘नो हैंडशेक’ को पाकिस्तानी टीम अपनी बेइज्जती मान रही है. उन्होंने इसे खेल की भावना के ख‍िलाफ बताते हुए ACC में ऑफि‍श‍ियल कंप्लेन दर्ज कराई है.

Advertisement
PCB, Salman Ali Agha, Mike Hesson
PCB ने टीम इंडिया के नो हैंडशेक के खि‍लाफ ACC में दर्ज कराया कंप्लेन. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
15 सितंबर 2025 (Updated: 15 सितंबर 2025, 11:19 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए महामुकाबले में पाकिस्तानी टीम अपनी बेइज्जती नहीं पचा पा रही है. करारी हार के बाद टीम इंडिया के ‘नो हैंडशेक’ को पाकिस्तानी टीम अपनी बेइज्जती मान रही है. उन्होंने इसे खेल की भावना के ख‍िलाफ बताते हुए एशि‍यन क्र‍िकेट काउंसिल में ऑफि‍श‍ियल कंप्लेन दर्ज कराई है. पाकिस्तान टीम के मैनेजर नवीद अकरम चीमा ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को इसे लेकर अपनी कंप्लेन सौंपी है. PCB ने इसकी पुष्ट‍ि करते हुए ऑफि‍श‍ियल स्टेटमेंट भी जारी कर दिया है.   

PCB ने ऑफिश‍ियल स्टेटमेंट में क्या कहा?

इंडिया टूडे को मिली जानकारी के अनुसार, PCB ने बताया है कि मैच रेफरी ने टॉस के दौरान सलमान आगा को भारतीय कप्तान से हाथ न मिलाने की सलाह दी थी. लेकिन, मैच खत्म होने के बाद ऐसा निर्देश नहीं था. स्टेटमेंट में कहा गया,

मैच रेफरी ने टॉस के वक्त सलमान आगा को सूर्यकुमार यादव से हाथ न मिलाने की सलाह दी थी. लेकिन, मैच खत्म होने के बाद के लिए ऐसा कोई निर्देश नहीं दिया गया था. फिर भी इंडियन टीम हैंडशेक के लिए नहीं आई. इसे लेकर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मैनेजर नवीद अकरम चीमा ने टीम इंडिया के खिलाफ ऑफि‍श‍ियल विरोध दर्ज कराया है. टीम इंडिया का ये व्यवहार खेल भावना के खिलाफ है.

पोस्ट मैच कॉन्फ्रेंस में विरोध में नहीं आए थे आगा 

PCB ने इसके साथ ही ये भी स्पष्ट कर दिया है कि टीम इंडिया के इसी रुख के कारण पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा पोस्ट मैच कॉन्फ्रेंस में शामिल नहीं हुए थे. PCB ने इसे लेकर जारी स्टेटमेंट में कहा,

सलमान अली आगा ने भारतीय टीम के व्यवहार के विरोध में पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में हिस्सा नहीं लिया.

पाकिस्तानी कोच माइक हेसन ने भी मैच के बाद इंडियन टीम के इस व्यवहार को लेकर नाराजगी जताई थी. उन्होंने इसे लेकर पोस्ट-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था,

जाहिर है, हम मैच के बाद हाथ मिलाने के लिए तैयार थे. हमें निराशा हुई कि टीम इंडिया ने ऐसा नहीं किया. हम वहां हाथ मिलाने गए थे, लेकिन वे पहले ही ड्रेसिंग रूम में जा चुके थे.

उन्होंने आगे कहा,

यह मैच के खत्म होने का एक निराशाजनक तरीका था. हम अपने प्रदर्शन से निराश थे, लेकिन फिर भी हम हाथ मिलाने के लिए तैयार थे.

ये भी पढ़ें : इंडियन ड्रेसिंग रूम की तरफ आई थी पाकिस्तानी टीम, बेइज्जती हुई तो भड़क गए पाकिस्तानी कोच और कप्तान!

क्यों बौखलाई है पाकिस्तानी टीम?

दरअसल, ये पूरा ड्रामा तब शुरू हुआ, जब सूर्यकुमार यादव ने विनिंग सिक्स लगाया. सूर्या और शिवम दुबे इसके बाद सीधे ड्रेसिंग रूम में चले गए. दोनों ने पाकिस्तानी प्लेयर्स से हाथ नहीं मिलाया. पहले तो लगा कि पाकिस्तानी टीम भी हाथ मिलाने के लिए दिलचस्पी नहीं दिखा रही है. हालांकि, फिर पाकिस्तान की पूरी टीम भारतीय ड्रेसिंग रूम के पास आकर खड़ी हो गई. इसमें कप्तान आगा और कोच माइक हेसन भी शामिल थे. लेकिन, टीम इंडिया के मैनेजमेंट ने दरवाज़ा बंद कर दिया. इसके बाद, बौखलाई पाकिस्तानी टीम अपना सा मुंह लेकर अपने डगआउट की ओर चली गई.

जीत के बाद सूर्या ने दिया जज़्बाती संदेश

वहीं, इस जीत को भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इंडियन आर्म्ड फोर्सेज को समर्पित किया. उन्होंने कहा कि पूरी टीम पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के परिवारों के साथ खड़ी है. पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में सूर्या ने कहा,

हम पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ खड़े हैं. हम अपनी जीत हमारे उन सभी जवानों को समर्पित करते हैं, जिन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान बहादुरी का परिचय दिया. हम उम्मीद करते हैं कि वे हमें प्रेरित करते रहेंगे और हम भी मैदान पर उन्हें मुस्कुराने का मौका देते रहेंगे.

पाकिस्तान के ख‍िलाफ इस जीत के साथ ही टीम इंडिया एश‍िया कप 2025 के सुपर-4 में पहुंच गई है. हालांकि, अभी उन्हें ग्रुप स्टेज में ओमान से 19 सितंबर को भ‍िड़ना है. अगर पाकिस्तानी टीम 17 सितंबर को यूएई को हरा देती है तो वो भी सुपर-4 में पहुंच जाएगी. यानी एश‍िया कप 2025 में अभी टीम इंडिया और पाकिस्तान एक बार फिर आमने-सामने हो सकती है.

वीडियो: Asia Cup में Team India की विस्फोटक शुरुआत, UAE को 9 विकेट से दी मात

Advertisement