सुप्रीम कोर्ट ने भारत में वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन से संबंधित कानून, वक्फअधिनियम पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. न्यायालय ने इस अधिनियम के कार्यान्वयनपर रोक लगाने की मांग वाली याचिका को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि इसमें हस्तक्षेपकरने का कोई तत्काल कारण नहीं है. इस बातचीत में मामले की पृष्ठभूमि, प्रस्तुतप्रमुख तर्क और पीठ द्वारा अपने फैसले में कही गई बातों की व्याख्या की गई है. भारतमें धार्मिक ट्रस्टों, कानूनी ढांचों और संपत्ति के अधिकारों पर इस फैसले के व्यापकप्रभावों का विश्लेषण समझने के लिए ये वीडियो देखें.