The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Pakistan will have to play wherever India and ICC will decide end of conversation said Waseem Akram

जहां भी मैच कराया जाएगा... पाकिस्तान को चुभ जाएगी वसीम अकरम की बात

PCB को मिला अपने ही लेजेंड से करारा जवाब.

Advertisement
Pakistan will play wherever ICC and BCCI want them to play
भारत में होने वाले वर्ल्ड कप के वेन्यूज पर बड़ा बवाल है (एपी फाइल)
pic
सूरज पांडेय
28 जून 2023 (Updated: 28 जून 2023, 11:17 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

वर्ल्ड कप 2023 का बिगुल बज चुका है. इवेंट में अब सौ से भी कम दिन बचे हैं. ICC ने मंगलवार, 26 जून को इवेंट के फिक्सचर भी शेयर कर दिए. यह वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर को शुरू होगा. जबकि फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा. भारत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ अपना पहला मैच खेलेगा. जबकि 15 अक्टूबर को उन्हें पाकिस्तान से खेलना है.

मुंबई में हुए इवेंट के दौरान कंफर्म हुआ कि पाकिस्तान 20 अक्टूबर को बैंगलोर में ऑस्ट्रेलिया से खेलेगा. जबकि 23 अक्टूबर को उन्हें चेन्नई में अफ़ग़ानिस्तान का सामना करना है. PTI की एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान इन मैचेज की जगह बदलना चाहता है. वो लोग ना तो अफ़ग़ानिस्तान से चेन्नई में और ना ही ऑस्ट्रेलिया से बैंगलोर में खेलना चाहते हैं.

अनाउंसमेंट के तुरंत बाद PCB ने कहा कि वो लोग अपनी सरकार से क्लियरेंस मिलने के बाद ही वर्ल्ड कप खेलने जाएंगे. एक ऑफिशल ने PTI से कहा,

'वर्ल्ड कप में हमारा भाग लेना और 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेलना, या फिर सेमी फाइनल में पहुंचने पर मुंबई में खेलना हमारी सरकार से क्लियरेंस मिलने पर निर्भर करता है.'

PCB ऑफिशल ने कहा कि सरकार ने अभी तक उन्हें भारत जाने के लिए NOC नहीं दी है. चूंकि यह एक संवेदनशील मामला है, इसलिए बोर्ड सरकार से क्लियरेंस मिलने के बाद ही आगे बढ़ेगा.

अब इस मसले पर पूर्व पेसर वसीम अकरम ने भी बयान दिया है. उनका कहना है कि क्रिकेट टीम के प्लेयर्स वेन्यूज की चिंता नहीं करते. अकरम ने क्रिकेट पाकिस्तान द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा,

'कोई मसला ही नहीं है. मैच जहां भी कराया जाएगा, पाकिस्तान को खेलना ही होगा. बात खत्म. वेन्यूज पर चर्चा करना फालतू की बात है. अगर आप किसी भी पाकिस्तानी क्रिकेटर से पूछेंगे, उन्हें फ़र्क नहीं पड़ता. जहां भी खेलना होगा, वो खेलेंगे.'

बता दें कि वर्ल्ड कप वेन्यूज पर पाकिस्तान के साथ भारत में भी बवाल चल रहा है. मोहाली और तिरुअनंतपुरम को वर्ल्ड कप का एक भी मैच नहीं मिला है. इस पर काफी बातें चल रही हैं. कांग्रेस सांसद शशि थरूर और पंजाब के खेल मंत्री मीत हेयर ने इस पर नाराजगी जताई है.

इन बातों पर BCCI की ओर से जवाब भी आया है. वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने बताया कि मोहाली का मैदान ICC के मानकों पर खरा नहीं उतरा. इसीलिए उन्हें वर्ल्ड कप के मैच नहीं मिले. जबकि तिरुअनंतपुरम के बारे में दावा है कि भारत-श्रीलंका मैच के दौरान वहां काफी कम भीड़ थी. और मैदान को इसका नुकसान उठाना पड़ा. इस मैदान को बस वॉर्म-अप गेम्स मिले हैं.

वीडियो: वर्ल्ड कप शेड्यूल पर पाकिस्तान के नखरे, ICC से वेन्यू बदलवा रहा था, क्या जवाब मिला?

Advertisement