Pak vs NZ: बारिश नहीं रुकी तो मैच कौन जीतेगा?
न्यूज़ीलैंड ने पहले बैटिंग कर बोर्ड पर 400 रन टांग दिए. चेज़ करने उतरी पाकिस्तान ने भी अच्छी बैटिंग की है. DLS मेथड क्या कहता है?

पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड (Pak vs NZ) के बीच वनडे वर्ल्ड कप का शानदार मुक़ाबला खेला जा रहा है. हालांकि, बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बारिश होने की वजह से इस मैच में बार-बार रुकावट आ रही है. पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड, दोनों टीम्स सेमीफ़ाइनल में जगह बनाने के लिए खेल रही हैं. दोनों टीम्स के लिए ये मैच जितना ज़रूरी है.
न्यूज़ीलैंड ने पहले बैटिंग कर बोर्ड पर 400 रन टांग दिए. कैप्टन केन विलियमसन ने इंजरी से वापसी करते हुए 95 रन की शानदार पारी खेली. युवा बल्लेबाज़ रचिन रविन्द्र ने फिर जलवा दिखाया और शतक जड़ा. डैरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स ने अच्छा फिनिश देकर ढेर सारे रिकॉर्ड्स बना दिए.
चेज़ करने उतरी पाकिस्तान का पहला विकेट सिर्फ 6 रन पर गिर गया. हालांकि, इसके बाद फ़ख़र ज़मां और बाबर आजम ने अच्छी बैटिंग की और बिना विकेट गंवाए 194 रन की पार्टनरशिप बना दी. पाकिस्तान 25.3 ओवर में 200 रन तक पहुंच गई है. यहां से बाबर की टीम को 93 बॉल में 142 रन बनाने हैं. पर बारिश की वजह से मैच पर फिर ब्रेक लग गया है.
बारिश हुई तो क्या होगा?बता दें, पाकिस्तान ने अच्छे रनरेट से बैटिंग की है. इस टीम ने लगभग 8 की रनरेट से रन्स बनाए हैं. फ़ख़र ज़मां अलग-ही फ्लो में बैटिंग करते हुए 81 बॉल में 126 रन ठोक चुके हैं. इस पारी में 8 चौके और 11 छक्के शामिल है. इस पारी की बदौलत ही पाकिस्तान की टीम जीत के क़रीब पहुंच रही है.
मैच अगर यहां से शुरू नहीं होता है, तो पाकिस्तान को विजेता घोषित कर दिया जाएगा. DLS मेथड के हिसाब से पाकिस्तान को 25 ओवर तीन बॉल में 179 रन कर पहुंचना था. हालांकि, बाबर की टीम 200 तक पहुंच चुकी है. यानी वो DLS मेथड के हिसाब से टार्गेट से काफ़ी आगे है. अगर मैच शुरू होता है, तो केन विलियमसन चाहेंगे उनके बॉलर्स पाकिस्तान के रनरेट को स्लो करें.
न्यूज़ीलैंड ने खूब कूटापाकिस्तानी टीम चार पेसर्स के साथ खेलने उतरी थी. शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, हसन अली के साथ मोहम्मद वसीम जूनियर को मौका मिला था. सलमान अगा और इफ्तिखार अहमद को 10 ओवर संभालने थे. पर न्यूज़ीलैंड ने सभी बॉलर्स को उतना ही टार्गेट किया. हारिस रऊफ और शाहीन शाह अफरीदी के नाम वो रिकॉर्ड आ गए हैं, जो वो नहीं चाहते होंगे.
वर्ल्ड कप के एक मैच में सबसे महंगे पाकिस्तानी बॉलर्स अब ये दोनों हैं. हारिस रऊफ ने अपने 10 ओवर में 82 रन लुटाए और डैरिल मिचेल को आउट किया. वहीं, शाहीन का हाल और बुरा था. 10 ओवर, 90 रन, और खाली हाथ पविलियन वापसी. इससे पहले 2019 में भारतीय बल्लेबाज़ों ने हसन अली के 10 ओवर में 84 रन कूटे थे. 24 वनडे मैच बाद ऐसा हुआ, शाहीन को कोई विकेट नहीं मिला.
पाकिस्तान के खिलाफ़ वनडे क्रिकेट में इससे ज्यादा रन्स सिर्फ एक बार बने हैं. इंग्लैंड ने 2016 में नॉटिंघम में हुए एक मैच में 444 रन ठोक दिए थे. सिर्फ दूसरी बार पाकिस्तानी बॉलर्स ने 400 रन गंवाए हैं. वहीं वनडे वर्ल्ड कप में ये पाकिस्तान के लिए शर्मनाक रिकॉर्ड है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने उनके खिलाफ़ बेंगलुरु में 367 रन बनाए थे. पाकिस्तानी बॉलर्स के खिलाफ़ वनडे वर्ल्ड कप में 400 रन नहीं बने थे. न्यूज़ीलैंड ने रिकॉर्ड ही ख़राब कर दिया.
वीडियो: विश्व कप 2023 के सेमिफाइनल में अब भी पहुंच रहा है पाकिस्तान