इंडियन फ़ैन्स खुश ना हों, बारिश से पाकिस्तान का फायदा ही हुआ है!
बारिश ने पाकिस्तान का खेल बना दिया.

बारिश के चलते India vs Pakistan Asia Cup Match रद्द हो गया. दोनों टीम्स को इस मैच से एक-एक पॉइंट मिला. और इसके साथ ही पाकिस्तान ने सुपर फ़ोर में एंट्री कर ली. अब पाकिस्तान के दो मैच में तीन पॉइंट्स हो चुके हैं. और नेपाल की टीम कुछ भी करके तीन पॉइंट्स नहीं बना सकती. जबकि भारत के तीन पॉइंट्स हुए तो वह भी पाकिस्तान को जॉइन कर लेगा.
पाकिस्तान ने अपने पहले मैच में नेपाल को बुरी तरह से हराया था. इस जीत से उन्हें दो पॉइंट्स मिले थे. जबकि भारत का यह पहला मैच था. इस मैच से उन्हें एक पॉइंट मिला. अब भारत को अपने आखिरी लीग मैच में नेपाल के खिलाफ़ हारने से बचना होगा.
# INDvsPAK4 सितंबर को होने वाले इस मैच में अगर भारत हार गया तो वह ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो जाएगा. इस मैच में रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला किया. टीम इंडिया ने 48.5 ओवर्स में दस विकेट खोकर 266 रन बनाए. टीम इंडिया की शुरुआत ठीक नहीं हुई थी.
शाहीन शाह अफ़रीदी ने एक बार फिर से भारतीय टॉप ऑर्डर को परेशान किया. उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली को बोल्ड मारा. जबकि हारिस रऊफ़ ने चोट से वापसी कर रहे श्रेयस अय्यर को वापस भेजा. शुभमन गिल भी कुछ खास नहीं कर पाए.
हालांकि इन बड़े विकेट्स के बाद ईशान किशन और हार्दिक पंड्या ने मिलकर एक बेहतरीन साझेदारी की. उन्होंने पांचवें विकेट के लिए रिकॉर्ड 138 रन जोड़े. यह एशिया कप के इतिहास में पांचवें विकेट के लिए सबसे बड़ी भारतीय साझेदारी है. ईशान-हार्दिक ने 140 गेंदों की अपनी पार्टनरशिप के जरिए, मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ और युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ा.
ईशान ने 81 गेंदों पर 82 रन की तेज पारी खेली. जबकि हार्दिक ने 87 रन बनाए. इनके अलावा कोई भी भारतीय बैटर नहीं चला. टीम इंडिया के लिए तीसरा सबसे बड़ा स्कोर एक्सट्राज़ का रहा. पाकिस्तानी बोलर्स ने 20 रन एक्स्ट्रा दिए. जसप्रीत बुमराह ने अंत में आकर 16 रन की तेज पारी खेली.
पाकिस्तान के लिए शाहीन शाह अफ़रीदी बेस्ट बोलर रहे. उन्होंने रोहित-विराट के अलावा हार्दिक पंड्या और रविंद्र जडेजा के विकेट्स भी लिए. जबकि बचे हुए छह विकेट्स हारिस रऊफ़ और नसीम शाह ने बांटे.
इसके साथ ही पाकिस्तानी बोलर्स ने एक अनोखा रिकॉर्ड बना दिया. यह पहली बार था जब किसी मेहमान टीम ने श्रीलंका में किसी वनडे में पूरे दस विकेट्स ले डाले हों. भारत की पारी खत्म होने के बाद बारिश आ गई. और इसके चलते पाकिस्तानी बल्लेबाजों को स्कोर चेज़ करने का मौका नहीं मिला. दूसरी पारी में एक भी गेंद फेंके बिना मैच रद्द घोषित करना पड़ा.
बारिश के चलते भारतीय फ़ैन्स वनडे में जसप्रीत बुमराह की वापसी भी नहीं देख पाए. बुमराह ने तक़रीबन ग्यारह महीने बाद हाल ही में क्रिकेट में वापसी की थी. वह चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर थे. बुमराह ने हाल ही में आयरलैंड टूर के दौरान टीम में वापसी की. अपनी कप्तानी में उन्होंने आयरलैंड को T20I सीरीज़ में उन्हीं के घर में 2-0 से हराया था.
वीडियो: इंडिया बनाम पाकिस्तान से पहले सौरभ द्विवेदी को कौन से किस्से याद आए