The Lallantop
Advertisement

पाकिस्तान गए राजीव शुक्ला और रॉजर बिन्नी से PCB ने क्या मांग लिया?

पाकिस्तान से लौट आए शुक्ला और बिन्नी.

Advertisement
Roger Binny, Rajeev Shukla
राजीव शुक्ला और रॉजर बिन्नी पाकिस्तान गए थे (फ़ाइल फ़ोटो)
pic
सूरज पांडेय
6 सितंबर 2023 (Updated: 6 सितंबर 2023, 08:52 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

BCCI प्रेसिडेंट रॉजर बिन्नी और वाइस-प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला पाकिस्तान से लौट आए हैं. दोनों लोग बुधवार, 6 सितंबर को अमृतसर लौटे. बिन्नी और शुक्ला पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के न्यौते पर पाकिस्तान गए थे. PCB ने पाकिस्तान की मेजबानी में हो रहे एशिया कप में शामिल क्रिकेट बोर्ड्स और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के सदस्यों को एक डिनर पार्टी के लिए बुलाया था. शुक्ला और बिन्नी ने वहां पाकिस्तान, अफ़ग़ानिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका के क्रिकेटर्स से भी मुलाक़ात की.

शुक्ला ने भारत लौटने के बाद PCB की मेजबानी की तारीफ़ की और कहा कि यह विज़िट अच्छी रही. साथ ही शुक्ला ने यह भी कहा कि PCB ने मांग की है कि भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट फिर से शुरू हो. लेकिन इस पर केंद्र सरकार ही फैसला लेगी. शुक्ला बोले,

'दो दिन की ये विज़िट अच्छी रही. गवर्नर ने हमारे सम्मान में डिनर रखा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लोगों की मेजबानी भी अच्छी थी. उनकी मांग थी कि दोनों देशों के बीच क्रिकेट मैच फिर से शुरू हों, हमने कहा कि यह फ़ैसला सरकार लेगी और हम वही करेंगे जो हमारी सरकार कहेगी. यह एक क्रिकेट विज़िट थी और इसमें कोई पॉलिटिकल एजेंडा नहीं था.'

बिन्नी ने भी इस यात्रा को बेहतरीन क़रार दिया. उन्होंने कहा,

'यह एक कमाल का अनुभव था. जब हमने 1984 में टेस्ट मैच खेला था तब भी हमें ऐसी ही मेजबानी मिली थी. हमें राजाओं की तरह ट्रीट किया गया, इसलिए हमारे लिए यह बेहतरीन वक्त था.

हमने सारे पाकिस्तानी ऑफ़िशल्स से मुलाक़ात की और साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से भी मिले. वो हमारे वहां जाने से बहुत खुश थे, जैसे हम भी वहां जाकर बहुत खुश थे.'

बता दें कि पाकिस्तान में Asia Cup 2023 का आखिरी मैच, बुधवार 6 सितंबर को खेला गया. यह मैच पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच हुआ. यह सुपर फ़ोर स्टेज़ का पहला मैच था. बाक़ी के मैच अब श्रीलंका के शहर कोलंबो में होंगे. ग्रुप ए से पाकिस्तान और भारत सुपर फ़ोर में पहुंचे हैं. जबकि ग्रुप बी से श्रीलंका और बांग्लादेश की टीम्स आगे आई हैं. नेपाल और अफ़ग़ानिस्तान की टीम्स पहले ही राउंड से बाहर हो गईं. भारतीय टीम 10 सितंबर को पकिस्तान, 12 को श्रीलंका और 15 को बांग्लादेश से भिड़ेगी.

बात पाकिस्तान-बांग्लादेश मैच की करें तो बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी. नसीम शाह ने उनकी शुरुआत ही खराब कर दी. दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर मेहदी हसन मिराज़ बिना खाता खोले आउट हो गए. दूसरे ओपनर मोहम्मद नईम 20, जबकि लिटन दास 16 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान शाकिब अल हसन ने 53 जबकि मुशफ़िक़ुर रहीम ने 64 रन की पारियां खेलीं.

इन दोनों के अलावा कोई भी बांग्लादेशी बैटर बहुत देर तक नहीं टिक पाया. तौहीद दो, शमीम 16, अफ़ीफ़ 12 रन बनाकर आउट हुए. बांग्लादेश की पूरी टीम 38.4 ओवर्स में 193 रन पर सिमट गई. पाकिस्तान के लिए हारिस ने चार, नसीम ने तीन, जबकि शाहीन, फ़हीम और इफ़्तिखार ने एक-एक विकेट निकाला.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement