The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • ICC World cup venue Mohali Rajeev shukla on shashi tharoor and meet hayer statement

BCCI ने जानबूझकर नहीं दिए केरल-पंजाब को वर्ल्ड कप मैच? राजीव शुक्ला क्या बोले?

वर्ल्ड कप के मुकाबले कुल 10 वेन्यू पर खेले जाएंगे. जिसमें मोहाली और तिरुवनंतपुरम का नाम नहीं होने को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे हैं.

Advertisement
ICC World cup venue Mohali Rajeev shukla on shashi tharoor and meet hayer statement
शशि थरूर ने वर्ल्ड कप के वेन्यू को लेकर सवाल उठाए थे. (फोटो: PTI/Twitter)
pic
रविराज भारद्वाज
28 जून 2023 (Updated: 28 जून 2023, 01:51 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ICC विश्व कप 2023 (ICC world cup) के लिए 27 जून को शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया. जिसकी शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है. भारत में होने वाले इस वर्ल्ड के मैच कुल 10 जगहों पर खेले जाएंगे. हालांकि, इनमें मोहाली और तिरुवनंतपुरम को एक भी मैच की मेजबानी नहीं मिली है. इसको लेकर कांग्रेस सांसद शशि थरूर और पंजाब के खेल मंत्री मीत हेयर ने नाराजगी जाहिर की. जिसके बाद BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला (Rajeev shukla) ने इन वेन्यू को मैच नहीं मिलने का कारण बताया है.

न्यूज एजेंसी ANI से हुई बातचीत में राजीव शुक्ला ने कहा कि आयोजन स्थलों को अंतिम मंजूरी देने में ICC की सहमति जरूरी होती है. उन्होंने कहा,

'मोहाली का स्टेडियम ICC के मानकों पर खरा नहीं उतरा और इसलिए उसे वर्ल्ड कप मैच की मेजबानी नहीं मिली है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि उन्हें मैच नहीं दिये जायेंगे. उन्हें बाइलैटरल सीरीज के मैच दिए जाएंगे, यह रोटेशनल सिस्टम पर आधारित है. कोई 'पिक एंड चूज' नहीं किया गया है. आयोजन स्थलों को अंतिम मंजूरी देने में ICC की सहमति अहम है. वहीं तिरुवनंतपुरम को पहली बार वार्म-अप मैच की मेजबानी दी गई है.'

उन्होंने आगे कहा,

‘वर्ल्ड कप वेन्यू लिस्ट में लखनऊ को जोड़ा गया है. उत्तर प्रदेश को कभी भी विश्व कप मैच की मेजबानी करने का मौका नहीं मिला. गुवाहाटी को मौका दिया गया है. दक्षिण के कई स्थानों को जोड़ा गया है. यह फैसला हमारे हाथ में नहीं था, बल्कि ये ICC का फैसला था. आपत्ति जताने वाले सभी लोगों को ये समझना चाहिए कि इन स्थानों को चुनने के लिए ICC की सहमति जरूरी होती है.’

पंजाब के खेल मंत्री ने जताई नाराजगी

इससे पहले पंजाब के खेल मंत्री ने मीत हेयर ने मोहाली को वेन्यू लिस्ट में शामिल नहीं किए जाने पर नाराजगी जताई थी. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, पंजाब के खेल मंत्री ने कहा कि PCA स्टेडियम मोहाली न केवल भारत के शीर्ष पांच स्टेडियम्स में से एक है बल्कि दुनिया के चुनिंदा स्टेडियमों की सूची में भी आता है. उन्होंने कहा कि क्रिकेट प्रेमियों की पहली पसंद मोहाली को मेजबान सूची से बाहर करना राजनीति से प्रेरित है. पंजाब के साथ हुए इस अन्याय को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. राज्य सरकार इस भेदभाव का मुद्दा BCCI के सामने उठाएगी.

शशि थरूर भी हो चुके नाराज

वहीं वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के मुकाबले के जो वेन्यू हैं, उनमें केरल के तिरुवनंतपुरम का नाम शामिल नहीं है. हालांकि, यहां कुछ प्रैक्टिस मैच खेले जाएंगे. ऐसे में कांग्रेस नेता शशि थरूर ने इसको लेकर ट्वीट करते हुए लिखा,

‘यह देखकर निराशा हुई कि तिरुवनंतपुरम का स्टेडियम, जिसे कई लोग भारत में सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट स्टेडियम कहते हैं, वर्ल्ड कप 2023 की फिक्सचर सूची से गायब है. अहमदाबाद देश की नई क्रिकेट राजधानी बन रहा है, लेकिन क्या एक या दो मैच केरल को नहीं दिए जा सकते थे?’

10 जगहों पर होंगे मैच

वर्ल्ड कप के लिए कुल 10 वेन्यू के नाम का ऐलान किया गया. इनमें हैदारबाद, अहमदाबाद, धर्मशाला, दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, बैंगलोर, मुंबई और कोलकाता शामिल हैं. वहीं  29 सितंबर से 3 अक्टूबर तक हैदराबाद के अलावा गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम अभ्यास मैचों की मेजबानी करेंगे.

इंडिया का पूरा शेड्यूल 

इंडिया का पहला मैच 8 अक्टूबर को होगा. जारी शेड्यूल में बताया गया है-
8 अक्टूबर इंडिया vs ऑस्ट्रेलिया , मैच चेन्नई में होगा 
11 अक्टूबर इंडिया vs अफगानिस्तान, मैच दिल्ली में होगा  
15 अक्टूबर इंडिया vs पाकिस्तान, मैच अहमदाबाद में होगा 
19 अक्टूबर इंडिया vs बांग्लादेश, मैच पुणे में होगा  
22 अक्टूबर इंडिया vs न्यूजीलैंड, मैच धर्मशाला में होगा  
29 अक्टूबर इंडिया vs इंग्लैंड, मैच लखनऊ में होगा 
2 नवंबर इंडिया vs क्वालिफायर 2, मैच मुंबई में होगा 
5 नवंबर इंडिया vs साउथ अफ्रीका, मैच कोलकाता में होगा  
11 नवंबर इंडिया vs क्वालिफायर 1 , मैच बेंगलुरु में होगा

वीडियो: लॉरेंस बिश्नोई जेल से जो कांड कर रहा है उस पर NIA ने बड़ा खुलासा किया है

Advertisement