The Lallantop
Advertisement

मैच हारे तो अफगानियों ने पाकिस्तानियों को पीटा, कुर्सी मारी, वीडियो पर शोएब अख्तर भड़क गए!

ट्विटर पर भी अफगानियों और पाकिस्तानियों में हुई बहस!

Advertisement
Shoaib Akhtar asia cup 2022 AFG vs PAK
शोएब अख्तर हुए गुस्सा (Twitter)
8 सितंबर 2022 (Updated: 8 सितंबर 2022, 19:11 IST)
Updated: 8 सितंबर 2022 19:11 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एशिया कप 2022 में बुधवार, 7 सितंबर को एक बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया. सुपर-4 के इस मैच में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान (Pakistan beat Afghanistan) को 1 विकेट से हरा दिया. जीत के साथ ही पाकिस्तान की टीम फाइनल में पहुंच गई. आखिरी ओवर में नसीम शाह ने दो छक्के मार टीम को जीत दिला दी. लेकिन हालांकि इस मैच में उससे ज्यादा चर्चा मैदान के अंदर और बाहर हुई शर्मनाक हरकतों की रही. जिसको लेकर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया.

दरअसल, दोनों टीम के बीच में ये मैच एकदम आखिर तक काफी रोमांचक रहा. जिस कारण दोनों टीम्स के खिलाड़ियों के बीच काफी टेंशन भी देखने को मिली. आसिफ अली ने अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फरीद अहमद को जहां बल्ले से मारने की कोशिश की. वहीं, मैच के बाद जो तस्वीरें और वीडियो सामने आई, उसने कथित जेंटलमेन गेम को शर्मिंदा कर दिया है.

#Asia Cup 2022: Afghanistan के फैन्स ने किया तोड़फोड़!

दरअसल मैच के बाद कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं. जिसमें कुछ फैन्स स्टेडियम के अंदर तोड़फोड़ करते हुए नजर आ रहे हैं. कथित तौर पर वो अफगान फैन्स हैं, जो अपनी टीम की हार नहीं पचा पाए. वीडियो में उन्हें कुर्सियां तोड़ते और अंदर मौजूद कुछ फैन्स से मारपीट करते हुए देखा जा सकता है. 

#Shoaib Akhtar हुए गुस्सा

पाकिस्तान और अफगानिस्तान का मैच खत्म होने के बाद, दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी वीडियो शेयर कर अपना गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने अफगान फैंस को खूब खरी-खोटी सुनाई है. उन्होंने अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व CEO को टैग कर ट्वीट किया,

‘देखिए अफगान फैन्स क्या कर रहे हैं. ऐसी चीजें अफगानी फैन्स पहले भी कई बार कर चुके हैं. यह एक खेल है और इसे सही खेल भावना के साथ ही खेले जाने की उम्मीद की जाती है.शफीक स्टैनिकजई, आपकी जनता और आपके खिलाड़ियों को अभी बहुत कुछ सीखना है, अगर वो इस खेल में आगे बढ़ना चाहते हैं तो.’

#CEO ने दिया करारा जवाब

पाकिस्तानी तेज गेंदबाज के इस बयान का अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व CEO शफीक स्टैनिकजई ने भी जवाब दिया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा,

‘आप भीड़ की भावनाओं को कंट्रोल नहीं कर सकते हैं और क्रिकेट में ऐसी कई घटनाएं हुई हैं. आपको कबीर खान, इंजमाम भाई और राशिद लतीफ से पूछना चाहिए कि हमने उनके साथ कैसा व्यवहार किया. मेरी आपको एक सलाह है कि अगली बार ऐसी बात को देश पर मत लेना.’

#Pak ने AFG को हराया, Asia Cup के फाइनल में जगह बनाई

अब वापस पर मैच की बात करें तो अफ़ग़ानी टीम ने पहले बैटिंग करते हए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाए. जिसको बनाने में पाकिस्तानी टीम के पसीने छूट गए. पाकिस्तानी टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 11 रन की जरूरत थी. जबकि टीम के 9 विकेट गिर चुके थे. लेकिन नसीम शाह ने 20वें ओवर की पहली 2 गेंद पर छक्के मारकर टीम को जीत दिला दी.

भारत-श्रीलंका के बाद अब मुंबई इंडियंस क्यों ट्रेंड कर गई?

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement