महिला क्रिकेट का वो रिकॉर्ड जो आज तक पुरुष भी नहीं तोड़ पाए!
8 जून 2018 को व्हाइट फर्न्स के नाम से मशहूर न्यूजीलैंड की टीम ने आयरलैंड के दौरे पर एक ऐतिहासिक कारनामा किया.

क्रिकेट (Cricket). समय के साथ ये खेल लगातार बदलता रहा है. पहले टेस्ट क्रिकेट, फिर वनडे और अब उससे भी छोटा T20 फॉर्मेट. लगातार इस खेल में समय के साथ बदलाव आता जा रहा है. लेकिन किसी फॉर्मेट में सबसे ज्यादा बदलाव आया है, तो वो है वनडे क्रिकेट. 2003 वर्ल्ड कप में जब पाकिस्तान ने 273 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए थे तो कई क्रिकेट फ़ैन्स को लगा कि टीम इंडिया के हाथ से ये मैच निकल गया. ये वो दौर था जब 270 या उससे ज्यादा का स्कोर डिफेंडेबल लगता था.
और फिर कुछ ही वक्त बाद ऑस्ट्रेलिया बोर्ड पर 434 रन लगाकर भी हार गई. लेकिन ये एक अपवाद था. उस दौर में बहुत कम बार 300 या उससे ज्यादा का टोटल बोर्ड पर लगता था. फिर समय बदला. साल 2010 के बाद से बोर्ड पर लगातार 300 रन लगने शुरू हो गए और वो चेज भी किए जाने लगे. फिर दौर आया 400 रन का. भारतीय टीम ने इसमें महारत हासिल की और कई बार 400 से ज्यादा का टोटल स्कोरबोर्ड पर लगा दिया.
इंग्लैंड ने तो ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ 481 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए. लेकिन इन सबके बावजूद एक रिकॉर्ड अभी भी मेंस टीम की पहुंच से दूर है. वो रिकॉर्ड जो आज से ठीक चार साल पहले न्यूजीलैंड की महिला टीम ने बनाया था. उस रोज कीवी टीम ने 491 रन कूट डाले थे.
आयरलैंड ने टोटल देख हार मान ली!8 जून 2018. व्हाइट फर्न्स के नाम से मशहूर न्यूजीलैंड की महिला टीम आयरलैंड के दौरे पर गई थी. डबलिन में दोनों टीम के बीच पहला वनडे मुकाबला खेला जा रहा था. न्यूजीलैंड की कप्तान सूजी बेट्स ने टॉस जीता और उसके बाद जो हुआ वो आयरलैंड के बोलर्स के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं था. कप्तान बेट्स की अगुआई में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने आयरलैंड के गेंदबाजों को खूब कूटा. पहली पारी की समाप्ति के बाद स्कोरबोर्ड पर लगा टोटल देखकर ही आयरलैंड की टीम मैच हार चुकी थी.
50 ओवर्स में 491 रन. वो भी महज चार विकेट खोकर. इस टोटल में सबसे बड़ा योगदान रहा कप्तान और ओपनर सूजी बेट्स का. बेट्स ने 94 गेंदों पर 151 रन बनाए. मैडी ग्रीन ने 77 गेंदों पर 15 चौकों और एक छक्के से 122 रन जड़े. रही सही कसर एमिलिया कर ने 45 गेंद में नाबाद 81 रन ठोक पूरी कर दी. जबकि जेस वाटकिन ने 62 रन बनाए.
सामने इतना बड़ा लक्ष्य देख आयरलैंड ने पहले ही मुकाबले में हार मान ली. टीम ने ज्यादा संघर्ष भी करना जरूरी नहीं समझा. पूरी टीम 45.3 ओवर में ही 144 रनों पर सिमट गई. न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले को 347 रनों से जीता. साल 2018 में बनाया गया ये रिकॉर्ड अभी तक कायम है.
जो रूट के जादुई बल्ले की कहानी