The Lallantop
Advertisement

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल आ गया, भारत-पाकिस्तान का मैच कब और कहां होगा?

ICC Champions Trophy 2025 Schedule: टूर्नामेंट 19 फरवरी को कराची में शुरू होगा और फाइनल मैच 9 मार्च को खेला जाएगा.

Advertisement
Official fixtures announced for ICC Men's Champions Trophy 2025
आठ टीमों के इस टूर्नामेंट में 15 मैच होंगे, ये पाकिस्तान और दुबई में खेला जाएगा. (फोटो- X)
pic
प्रशांत सिंह
24 दिसंबर 2024 (Updated: 24 दिसंबर 2024, 06:40 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ICC Champions Trophy 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. साथ में टूर्नामेंट के ग्रुप्स भी घोषित किए गए हैं (Fixtures announced for ICC Men's Champions Trophy 2025). टूर्नामेंट 19 फरवरी को पाकिस्तान के कराची में शुरू होगा और फाइनल मैच 9 मार्च को खेला जाएगा. आठ टीमों के इस टूर्नामेंट में 15 मैच होंगे. पूरा टूर्नामेंट पाकिस्तान और दुबई में खेला जाएगा.

पाकिस्तान में ये टूर्नामेंट रावलपिंडी, लाहौर और कराची में खेला जाएगा. पाकिस्तान के तीनों वन्यू पर तीन-तीन ग्रुप गेम खेले जाएंगे. लाहौर दूसरे सेमीफाइनल की मेजबानी करेगा. ICC के मुताबिक लाहौर 9 मार्च को होने वाले फाइनल की मेजबानी भी करेगा. पर अगर भारत फाइनल के लिए भारत क्वालीफाई करता है, तो ये दुबई में खेला जाएगा. सेमीफाइनल और फाइनल दोनों में रिजर्व दिन होंगे.

भारत के तीनों ग्रुप मैच और पहला सेमीफाइनल मैच दुबई में खेला जाएगा. भारत को पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ ग्रुप ए में रखा गया है. पाकिस्तान का ग्रुप ए टूर्नामेंट का पहला मैच 19 फरवरी को कराची में न्यूजीलैंड से होगा. दुबई लेग की शुरुआत अगले दिन भारत और बांग्लादेश के बीच होगी. यानी भारत का पहला मैच 20 फरवरी को होगा.

ग्रुप बी के मैचों की शुरुआत 21 फरवरी से होगी. पहले मैच में अफगानिस्तान का मुकाबला कराची में साउथ अफ्रीका से होगा. 22 फरवरी को लाहौर में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच होगा. 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान अपना मैच खेलेंगे.

चैम्पियंस ट्रॉफी के ग्रुप्स -

ग्रुप ए - पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश
ग्रुप बी - दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड

चैम्पियंस ट्रॉफी शेड्यूल -

19 फरवरी- पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची, पाकिस्तान

20 फरवरी- बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई

21 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका, कराची, पाकिस्तान

22 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर, पाकिस्तान

23 फरवरी- पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई

24 फरवरी- बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी, पाकिस्तान

25 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, रावलपिंडी, पाकिस्तान

26 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर, पाकिस्तान

27 फरवरी- पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी, पाकिस्तान

28 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर, पाकिस्तान

1 मार्च, दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची, पाकिस्तान

2 मार्च- न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई

4 मार्च- सेमी फाइनल 1, दुबई

5 मार्च- सेमीफाइनल 2, लाहौर, पाकिस्तान

9 मार्च- फाइनल, लाहौर (अगर भारत क्वालीफाई करता है तो ये मैच दुबई में खेला जाएगा)

10 मार्च, रिजर्व डे

वीडियो: Champions Trophy: मानी गई PCB की मांग, यहां होंगे भारत-पाकिस्तान मैच!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement