हाशिम अमला ने 278 गेंदों पर ऐसी पारी खेली हो रही तारीफ!
अमला की तुलना पुजारा की पारी से क्यों हो रही है?
Advertisement

काउंटी चैम्पियनशिप में हाशिम अमला की मैराथन
Hashim Amla has played one of the great first-class innings - 37* off 278!balls to secure a draw for Surrey against Hampshire.
An epic performance. pic.twitter.com/QfBF388UDl — Derek Alberts (@derekalberts1) July 7, 2021
Hashim Amla batting on 5 runs in 114 deliveries for Surrey. Pujara bhai Wada Wau Wau moment for England series loading. — Silly Point (@FarziCricketer) July 7, 2021
This is why dropping @cheteshwar1 from playing XI in English conditions can be a foolish thought...!!!@BCCI@ICC #INDvENG #cheteshwarpujara #hashimamla @RaviShastriOfc pic.twitter.com/evRlEbOGXF — sagar vehale (@sagar_vehale) July 7, 2021अमला ने पहली 100 गेंदों में 3 रन बनाए, इसके बाद 125वीं गेंद पर उनके बल्ले से पारी की पहली बाउंड्री आई. अमला ने अपनी इस पारी पर कहा,
"मैंने इसका आनंद लिया. हर बल्लेबाज के पास एक योजना थी और हमने इसे रोकने के लिए अपनी पूरी कोशिश की. आप नहीं जानते कि आप कितनी दूर जा सकते हैं लेकिन हम हर तरह से जाने में कामयाब रहे. हमारे पास कुछ नर्वस पल थे लेकिन जिस तरह से युवाओं ने खेल दिखाया वो शानदार था.''उन्होंने आगे कहा,
"यह एक वास्तविक लड़ाई थी. हर कोई रन बनाना चाहता है, लेकिन हमारे पास एक कारण था. आपको अपने रास्ते पर जाने के लिए बहुत कुछ चाहिए, खासकर इस विकेट पर. यह ऊपर और नीचे था और ऑफ स्पिनर की तरफ से रफ था. खेल ने तय किया कि हमें खेल को बचाना है. आखिरी चीज जो आप करना चाहते हैं वह कुछ खराब शॉट खेलना है, जिससे दोपहर के भोजन के समय तक खेल खत्म हो जाता. लेकिन आज जिस तरह से सभी ने खेल दिखाया, हम उसे वापस खींचने में कामयाब रहे."आपको बता दें हाशिम अमला ने टेस्ट क्रिकेट की अपनी सबसे धीमी पारी भारत के खिलाफ खेली थी. 2015 में भारत के खिलाफ दिल्ली में उन्होंने 244 गेंदों में मात्र 25 रन बनाए थे.
इस स्टोरी को लिखा है हमारे साथ इंटर्नशिप कर रहीं गरिमा भारद्वाज ने.