SILVER नीरज चोपड़ा, Paris Olympics में वो किया जो कोई ना कर पाया!
टोक्यो में 87.58 मीटर का भाला फेंकने वाले नीरज ने पेरिस में 89.45 मीटर का भाला थ्रो किया. यह उनका सीज़न बेस्ट था. और इसी के दम पर नीरज ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया.

Paris Olympics 2024 में हॉकी में ब्रॉन्ज़ मेडल के बाद 8 अगस्त को भारत में सभी को नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra Wins Silver) के मेडल का इंतजार था. मेडल भी आया. नीरज ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया. लगातार दूसरी बार वो ओलंपिक्स में मेडल जीते हैं. टोक्यो में 87.58 मीटर का भाला फेंकने वाले नीरज ने पेरिस में 89.45 मीटर का भाला थ्रो किया. पाकिस्तान के अरशद नदीम ने गोल्ड जीता.
जैवलिन थ्रो के पहले राउंड में नीरज चोपड़ा का थ्रो फाउल रहा था. जर्मनी के जूलियन वेबर और पाकिस्तान के अरशद नदीम के थ्रो भी फाउल रहे. इस राउंड में त्रिनिडाड के केशोर्न वॉलकॉट ने 86.16 मीटर का भाला फेंका. ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स ने 84.70 मीटर का पहला थ्रो किया.
दूसरे राउंड में चेक रिपब्लिक के याकुब वाडलेच ने 84.52 मीटर का भाला फेंका. एंडरसन पीटर्स ने 87.87 मीटर के थ्रो के साथ टॉप पोजीशन हासिल की. अरशद नदीम ने 92.97 मीटर का थ्रो मारा. ये उनका पर्सनल बेस्ट और ओलंपिक रिकॉर्ड है. दूसरे थ्रो में नीरज ने 89.45 मीटर का थ्रो फेंका.
तीन थ्रो के पहले राउंड के बाद नदीम 92.97 मीटर के थ्रो के साथ टॉप पर रहे. नीरज चोपड़ा 89.45 मीटर के साथ दूसरे नंबर पर थे. टॉप 8 में 8वें स्थान पर फिनलैंड के लास्सी इटेलाटालो रहे. उनका थ्रो 84.58 मीटर का था. तीसरे नंबर पर 88.50 का थ्रो मारकर चेक रिपब्लिक के याकुब वाडलेच थे. चौथा स्थान 87.87 के थ्रो के साथ एंडरसन पीटर्स के नाम रहा. पांचवें पर केन्या के यूलियस येगो, छठे पर यूलियन वेबर और सातवें पर केशोर्न वॉलकॉट रहे.
दूसरे राउंड के पहले थ्रो में पीटर्स ने 88.54 मीटर का भाला माला. भारत के नीरज चोपड़ा ने पहला थ्रो फाउल किया. इसके बाद आए पाकिस्तान के नदीम ने 79.40 मीटर का थ्रो मारा. वॉलकॉट ने 76.86 का थ्रो किया. वेबर ने अपना अगला थ्रो 87.40 मीटर फेंका.
टॉप 3नदीम ने अपना आखिरी थ्रो 91.79 मीटर का मारा. 92.97 मीटर के थ्रो के साथ वो टॉप पर रहे. नीरज ने 89.45 मीटर के साथ दूसरा स्थान हासिल किया. 88.54 के थ्रो के साथ पीटर्स ने नंबर तीन पर फिनिश किया.
# क्वॉलिफिकेशन में नीरज टॉप पर थेParis Olympics 2024 के क्वॉलिफिकेशन राउंड में नीरज ने 89.34 मीटर का थ्रो फेंका था. और फाइनल के लिए क्वॉलिफाई किया. वो इस राउंड में टॉप पर रहे थे. क्वॉलिफिकेशन राउंड में ग्रनाडा के एंडरसन पीटर्स दूसरे नंबर पर रहे. उन्होंने 88.63 का थ्रो फेंका था. इसके बाद तीसरे नंबर पर जर्मनी के यूलियन वेबर रहे थे. वेबर ने 87.76 का भाला मारा. पाकिस्तान के अरशद नदीम 86.59 का थ्रो कर चौथी पोजीशन पर रहे थे.
इससे पहले इस सीज़न में नीरज ने दोहा में 88.36 मीटर का भाला फेंका था. नीरज का पर्सनल बेस्ट 89.94 मीटर है.
वीडियो: नीरज चोपड़ा और गोल्ड मेडल, ये खिलाड़ी डालेंगे रुकावट