The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Neeraj Chopra Told about hairstyle CDS Vipin Rawat and Army

जब बड़े बालों के साथ नीरज चोपड़ा आर्मी जनरल से मिलने पहुंच गए, बताया फिर कैसे मैनेज किया

Neeraj Chopra interview: दी लल्लनटॉप के शो GITN मेें आए नीरज चोपड़ा ने अपने लंबे बालों पर बात की. पहली बार बड़े बालों के साथ जनरल बिपिन रावत से मिलने का किस्सा भी उन्होंने साझा किया. इस दौरान नीरज चोपड़ा ने अपने लंबे बालों की देखरेख के बारे में भी मजेदार बातें बताईं.

Advertisement
Neeraj Chopra Told about hairstyle CDS Vipin Rawat and Army
नीरज ने अपने लंबे बालों पर बात की. (तस्वीर-इंडिया टुडे)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
6 जनवरी 2025 (Updated: 6 जनवरी 2025, 12:18 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) दी लल्लनटॉप के शो GITN में आए. उन्होंने अपने हेयरस्टाइल और लंबे बालों पर खुलकर बात की. इस दौरान उन्होंने आर्मी में लंबे बाल रखने. पहली बार बड़े बालों के साथ जनरल बिपिन रावत से मिलने का किस्सा भी साझा किया. इस दौरान नीरज चोपड़ा ने अपने लंबे बालों की देखरेख के बारे में भी मजेदार बातें बताईं.

नीरज चोपड़ा ने कहा,

"लोगों को मेरे बाल देखकर लगता है कि ये फौजी कहां से लगता है. एक बार एशियाई खेलों में मेडल जीतकर आए थे. तब मेरे बाल लंबे थे. उस समय सभी एथलीट को जनरल बिपिन रावत जी से मिलने जाना था. आर्मी सेंटर में बताया गया कि उनके पास जाना है, तो बाल काटने पड़ेंगे. बालों को छोटा करने के लिए कैंची भी लगा दी थी. लेकिन मैंने उनसे कहा कि सर को पहले ही बता दूंगा कि मैं एथलीट हूं और लंबे बाल रखने पड़ते हैं."

नीरज ने आगे बताया कि वो लंबे बालों के साथ जनरल रावत के पास पहुंच गए. जाते ही उन्हें बालों वाली बात बता दी. नीरज ने बताया कि मैने उनसे पूछा कि लंबे बालों से कोई दिक्कत तो नहीं हैं. इस पर उन्होंने कहा कि तुम स्पोर्ट्स में हो. कोई बात नहीं. नीरज ने आगे कहा कि जब वह यूनिफॉर्म में होते हैं. तो बालों को कैप में छिपा लेते हैं. नीरज ने बताया कि जब उन्हें कैंप में कुछ दिन रुकना होता है, तो वो अपने बाल कुछ छोटे करवा लेते हैं. 

नीरज चोपड़ा
नीरज चोपड़ा

नीरज ने कहा,

"मुझे बचपन से ही लंबे बाल पसंद हैं. लेकिन इन्हें संभाल कर रखना पड़ता है. इसी वजह से साइड के बाल धीरे-धीरे जाने लगे हैं. आप देखेंगे कि दुनियाभर के जितने भी एथलीट हैं. अगर वो लंबे बाल रखते हैं तो धीरे-धीरे उनके बाल गिरने लगते हैं. क्योंकि ट्रेनिंग के दौरान बहुत पसीना आता है. और बिना पसीना सुखाए बालों को तौलिये से पोछ लेते हैं. डेली धोना भी संभव नहीं हो पाता. इससे बाल कमजोर होने लगते हैं."

नीरज चोपड़ा ने बातचीत के दौरान मजाकिया अंदाज में कहा कि वह सोचते हैं कि लड़कियां इतने तेल-शैंपू से अपने बालों को कैसे संभालती हैं. क्योंकि बालों की इतनी देखभाल करना उनके तो बस की बात नहीं है.

वीडियो: गेस्ट इन दी न्यूजरूम: नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक में गोल्ड, शादी और 90 मीटर थ्रो को लेकर क्या बताया?

Advertisement