एक साक्षात्कार में, उपराष्ट्रपति JD Vance ने कहा कि ट्रंप पूरी तरह स्वस्थ हैं औरअपना कार्यकाल पूरा करने के लिए पूरी ऊर्जा से भरे हुए हैं. वेंस ने आगे कहा किउपराष्ट्रपति के रूप में उन्हें हमेशा तैयार रहना चाहिए, और ज़रूरत पड़ने पर वेराष्ट्रपति पद संभालने के लिए भी तैयार हैं. क्या कहा है उन्होंने, जानने के लिएदेखें वीडियो.