बिहार पुलिस ने खुफिया जानकारी मिलने के बाद राज्य भर में हाई अलर्ट जारी कर दियाहै कि जैश-ए-मोहम्मद के तीन पाकिस्तानी आतंकवादी नेपाल सीमा के रास्ते बिहार मेंघुस आए हैं. ये संदिग्ध रावलपिंडी के हसनैन अली, उमरकोट के आदिल हुसैन और बहावलपुरके मोहम्मद उस्मान अब पूरे राज्य में वांटेड हैं. मधुबनी, सीतामढ़ी, सुपौल, अररियाऔर चंपारण जैसे संवेदनशील सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा जांच बढ़ा दी गई है. वाहनोंकी जांच जारी है, सभी थानों को अलर्ट पर रखा गया है और किसी भी जानकारी के लिए₹50,000 का इनाम घोषित किया गया है. नागरिकों से अपील है कि वे किसी भी संदिग्धगतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें. बिहार की नेपाल से लगती 729 किलोमीटर लंबीखुली सीमा के कारण, घुसपैठ एक गंभीर चुनौती बनी हुई है. इस घटनाक्रम से जुड़ी ताज़ाजानकारी के लिए देखें वीडियो.