The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • neeraj chopra finishes second in zurich diamond league behind jakub vadlejch

नीरज चोपड़ा ने फिर किया कमाल, अब इस बड़े टूर्नामेंट में दूसरे नंबर पर रहे

आखिरी राउंड में नीरज चोपड़ा ने 85.71 मीटर का बेस्ट थ्रो दर्ज किया. इससे पहले उन्होंने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था.

Advertisement
neeraj chopra finishes second in zurich diamond league behind jakub vadlejch
नीरज चोपड़ा ज्यूरिख डायमंड लीग में दूसरे नबंर पर रहे (फोटो- रॉयटर्स)
pic
ज्योति जोशी
1 सितंबर 2023 (Updated: 1 सितंबर 2023, 09:06 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने के बाद अब नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने ज्यूरिख डायमंड लीग (Zurich Diamond League) में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है. 85.71 मीटर के अपने बेस्ट थ्रो के साथ नीरज ने सेकेंड पॉजिशन हासिल की. वहीं 85.86 मीटर थ्रो के साथ चेक रिपब्लिक के जैकब वडलेज पहले स्थान पर रहे.

चोपड़ा ने अपने पहले अटेंप्ट में 80.79 मीटर के थ्रो के साथ शुरुआत की. दूसरा और तीसरा अटेंप्ट फाउल गया, जिसकी वजह से वो पांचवें नंबर पर आ गए. तब जर्मनी के जूलियन वेबर चार्ट में सबसे आगे थे. चौथे प्रयास में नीरज ने 85.22 मीटर का थ्रो फेंका और रैंकिंग में ऊपर आ गए. पांचवां अटेंप्ट भी फाउल गया. फिर आखिरी राउंड में चोपड़ा ने जैवलिन को 85.71 मीटर की दूरी पर फेंका.

नीरज चोपड़ा ने कुल 23 अंकों के साथ डायमंड लीग फाइनल में जगह बना ली है. डायमंड लीग फाइनल में जैवलिन थ्रो इवेंट के लिए कुल छह खिलाड़ियों ने क्वालिफाई किया है. फाइनल 16 और 17 सितंबर को यूजीन में होना है.

कई बार जीत चुके हैं डायमंड लीग 

इससे पहले मई 2023 में दोहा डायमंड लीग का आयोजन हुआ था. तब नीरज चोपड़ा ने 88.67 मीटर के थ्रो के साथ पहला स्थान हासिल किया था. जून महीने में लॉज़ेन डायमंड लीग में भी 87.66 मीटर थ्रो के साथ वो पहली पॉजिशन पर रहे. नीरज चोपड़ा पिछले साल सितंबर में ज्यूरिख में 2022 ग्रैंड फिनाले जीतने के बाद डायमंड लीग चैम्पियन बनने वाले पहले भारतीय बने थे. तब उन्होंने 88.44 मीटर का थ्रो फेंका था.

हाल ही में हंगरी के बुडापेस्ट में आयोजित विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में चोपड़ा ने गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया. नीरज ने ये उपलब्धि 27 अगस्त को देर रात खेले गए फाइनल मुकाबले 88.17 मीटर तक भाला फेंक कर हासिल की.

ये भी पढ़ें- कभी वजन कम करने पहुंचा लड़का, जिसने भाला फेंक पूरी दुनिया हिला दी!

बता दें, भारत के एथलीट मुरली श्रीशंकर ने भी डायमंड लीग फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. लॉन्ग जम्पर श्रीशंकर ने ज्यूरिख डायमंड लीग में पांचवां हासिल किया. चार चरणों को मिलाकर श्रीशंकर ने 14 अंक हासिल कर तीसरा स्थान हासिल किया जिसके चलते वो फाइनल में पहुंचने में कामयाब रहे. 

वीडियो: बढ़ते वजन से परेशान नीरज चोपड़ा ने कैसे जैवलिन थ्रो को बना लिया अपना गेम?

Advertisement