The Lallantop
Advertisement

भारत-पाकिस्तान मैच में भी स्टेडियम खाली क्यों? मुथैया मुरलीधरन ने PCB को सुना डाला

स्टेडियम भरने के लिए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने टिकट के दामों को कम किया था, पर ये भी काम ना आया.

Advertisement
muttiah muralitharan slams pcb for costly tickets and empty seats during india pak clash
मुथैया ने बताया कि टिकट के दाम श्रीलंका में एक आदमी की महीने भर की कमाई के बराबर है. (फोटो- ट्विटर)
pic
प्रशांत सिंह
11 सितंबर 2023 (Updated: 11 सितंबर 2023, 06:42 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 (India-Pakistan Asia Cup 2023) में सुपर फोर का मैच रिजर्व डे पर चला गया है. 11 सितंबर को रिज़र्व डे पर भी मैच में बारिश ने खलल डाला है. इसी बीच श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान भी खाली दिखे स्टेडियम को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को लताड़ा है. मुरलीधरन का कहना है कि PCB ने मैचों के टिकट के दाम काफी ज्यादा रखे हैं, जिस वजह से फ़ैन्स स्टेडियम नहीं जा पा रहे हैं.

दरअसल, भारत एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान जाने के लिए नहीं तैयार था. इस वजह से एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने हाइब्रिड मॉडल में टूर्नामेंट कराने का फैसला किया था. भारत के सभी मैच श्रीलंका में कराए जा रहे हैं. समाचार चैनल न्यूज18 को दिए इंटरव्यू में मुरलीधरन ने कहा,

“पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस बार का एशिया कप होस्ट कर रहा है. इस वजह से टिकट के दाम उन्होंने ही फिक्स किए हैं. श्रीलंका मौजूदा वक्त में आर्थिक तंगी से गुजर रहा है. टिकट के दाम काफी ज्यादा फिक्स किए गए थे. हालांकि, भारत-पाकिस्तान मैच से पहले दामों को कम किया गया था, लेकिन उसका कोई फायदा नहीं हुआ.”

मुथैया मुरलीधरन ने आगे बताया कि टिकट के दाम श्रीलंका की करेंसी के हिसाब से 6000 रुपये (भारत के 1545 रुपये) से शुरू हुए थे. वहीं बड़े स्टैंड में मैच देखने के लिए टिकट के दाम 10 से 13 हजार भारतीय रुपये था. मुथैया ने बताया कि ये श्रीलंका में एक आदमी की महीने भर की कमाई के बराबर है. उन्होंने कहा कि, उन्हें नहीं लगता कि श्रीलंका में कोई इंसान इतने पैसे खर्च कर सकता है.

बता दें कि 10 सितंबर को हुए भारत-पाकिस्तान के सुपर फोर मुकाबले में स्टेडियम के स्टैंड्स खाली पड़े थे. स्टेडियम को भरने के लिए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने टिकट के दामों को कम कर 500 रुपये और 1000 रुपये कर दिया था. लेकिन आखिरी मौके पर किए गए इस परिवर्तन का कोई फायदा नहीं हुआ.

पाल्लेकेले स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए ग्रुप A के मैच के दौरान भी स्टेडियम खाली पाया गया था. इस दौरान सोशल मीडिया पर कई लोगों ने कहा कि ऐसा कम ही देखने को मिलता है. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद हफीज़ ने कहा था कि भारत-पाकिस्तान मैच में फ़ैन्स की ऐसी प्रतिक्रिया कभी नहीं देखी.

सुपर फोर मैच का हाल क्या है?

भारत-पाकिस्तान के बीच 10 सितंबर को होने वाला सुपर फोर मैच रिज़र्व डे, यानी 11 सितंबर के लिए शिफ्ट कर दिया गया था. 11 सितंबर को भी मैच शुरू होने में देरी हुई. बारिश की वजह से मैच लगभग 2 घंटे बाद शुरू हुआ. भारत ने पूरे 50 ओवर में 356 रन बनाए हैं, दो विकेट के नुकसान पर. विराट कोहली और केएल राहुल दोनों शतक बनाकर नाबाद रहे. 

(ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड ने 2023 वर्ल्डकप टीम का ऐलान किया, पर तरीका देख हर कोई चौंक गया!)

वीडियो: इंडिया-पाकिस्तान मेगा क्लैश पर बोले बाबर आजम, ऐसे खेलेंगे फाइनल

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement