Iran ने America के हमलों के जवाब में Israel पर करीब 20 से 30 बैलेस्टिक मिसाइल दागी. हमले में 23 नागरिक घायल हो गए और इजरायल के कई शहर, जैसे- तेल अवीव, हाइफा, नेस जिओना और बीर याकोव को निशाना बनाया गया. ईरान ने बेनगुरियन एयरपोर्ट और इजरायल के सैन्य ठिकानों पर भी हमला किया. जवाब में इजरायल ने ईरान के मिसाइल लॉन्चर्स पर हमला किया. संयुक्त राष्ट्र ने दोनों देशों से तनाव कम करने की अपील की है. ज्यादा जानकारी के लिए पूरा वीडियो देखें.