The Lallantop
Advertisement

गंभीर की ऐसी बात, सर पर बिठा लेंगे MS धोनी के फ़ैन्स!

धोनी की तारीफ़ कर रहे हैं गंभीर?

Advertisement
Gautam Gambhir, Dhoni, Rohit
गौतम गंभीर ने की धोनी की तारीफ़! (स्क्रीनग्रैब, फ़ाइल)
pic
सूरज पांडेय
12 सितंबर 2023 (Updated: 12 सितंबर 2023, 11:09 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

गौतम गंभीर. दो-दो वर्ल्ड कप फ़ाइनल्स के स्टार. गंभीर क्रिकेट से रिटायर होने के बाद ब्रॉडकास्टिंग से जुड़े हैं. साथ ही वह बीजेपी के सांसद भी हैं. गंभीर अक्सर ही अपने बयानों के लिए चर्चा में रहते हैं. ये अलग बात है कि फ़ैन्स इन बयानों के लिए अक्सर ही उन्हें निशाना बना लेते हैं. लेकिन इस बार गंभीर ने जो कहा है, उससे धोनी और रोहित, दोनों के फ़ैन्स बहुत खुश हैं.

गंभीर ने भारत और श्रीलंका के बीच हुए सुपर फ़ोर मैच के दौरान बात ही ऐसी कही. उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स के प्रोग्राम क्रिकेट लाइव में कहा,

'रोहित शर्मा आज महेंद्र सिंह धोनी के चलते रोहित शर्मा बने हैं. MS ने उन्हें शुरुआती वक़्त में खूब बैक किया, जब वह स्ट्रगल कर रहे थे.'

बता दें कि गंभीर ने रोहित के शुरुआती वक्त का ज़िक्र किया. जब वह मिडल ऑर्डर में खेलते थे. रोहित ने करियर की शुरुआत मिडल ऑर्डर बैटर के रूप में ही की थी. लेकिन बाद में धोनी ने उन्हें ओपनर के रूप में प्रमोट किया. साल 2013 में ओपनर बनने के बाद से रोहित ने मुड़कर नहीं देखा. जल्दी ही वह टीम इंडिया के अहम सदस्य और फिर कप्तान भी बने. बात स्टैट्स की करें, तो रोहित ने वनडे में ओपन करते हुए अपना बेस्ट दिया है.

रोहित ने वनडे में ओपन करते हुए 159 पारियां खेली हैं. इन पारियों में उन्होंने लगभग 56 की ऐवरेज और 93 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से आठ हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. जबकि ओवरऑल वनडे में उनके नाम दस हजार से ज्यादा रन हैं. बात अलग बैटिंग पोजिशंस की करें तो रोहित ने नंबर चार पर 26 पारियां खेली हैं. इनमें उन्होंने 31 की ऐवरेज से 715 रन बनाए हैं. जबकि नंबर पांच पर उनके नाम 25 पारियों में 45 की ऐवरेज से 862 रन हैं.

रोहित ने छह और सात नंबर पर 12 और आठ पारियां खेली हैं. इनमें उन्होंने 28 और 16 के ऐवरेज से स्कोर किया है. जबकि नंबर तीन की नौ पारियों में उन्होंने 15 के ऐवरेज से 120 रन बनाए हैं. 2007 में डेब्यू करने वाले रोहित मिडल ऑर्डर में लगातार खराब खेल रहे थे.

इसी के चलते उन्हें 2011 की वनडे वर्ल्ड कप टीम में भी एंट्री नहीं मिली. जिसके बाद धोनी ने साल 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ़ पांच मैच की वनडे सीरीज़ के दौरान उनसे ओपनिंग कराने का रिस्क लिया. पहले तीन वनडे में बाहर बैठे रोहित को मोहाली में हुए चौथे वनडे में अजिंक्य रहाणे की जगह मिली. जीत के लिए 258 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को पहला झटका जल्दी लगा.

गौतम गंभीर सस्ते में आउट हो गए. इसके बाद विराट कोहली और युवराज सिंह भी ज्यादा कुछ नहीं कर पाए. लेकिन रोहित एक एंड पर खड़े रहे. उन्होंने 93 गेंदों पर 83 रन की पारी खेली. हालांकि इस जीत का श्रेय गया सुरेश रैना को. जिन्होंने 79 गेंदों पर 89 रन की नाबाद पारी खेली.

वीडियो: इंडिया vs पाकिस्तान गौतम गंभीर ने विराट कोहली की इस पारी पर कहा...

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement