रोहित की ये बात सुनकर DK के फ़ैन्स खुश हो जाएंगे!
DK ने IPL के बाद इंडिया टीम में वापसी की है.

दिनेश कार्तिक. इनके सफर और कमबैक के बारे में कुछ नया बताने को नहीं है. DK ने 2006 में इंडिया के लिए T20 फॉर्मेट में डेब्यू किया. 16 साल में सिर्फ 53 मैच खेलते हुए DK का रोल न जाने कितनी बार बदला है. कभी ओपनर रहे, कभी नंबर तीन पर बैटिंग की, कभी लोअर मिडल ऑर्डर की ज़िम्मेदारी संभाली और अब टीम के लिए फिनिशर का रोल अदा कर रहे हैं.
DK की टेकनिक और टेंपरामेंट पर कभी कोई सवाल रहा ही नहीं. IPL 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए कई सारे मैच फिनिश करने के बाद DK को इंडियन टीम में वापस शामिल किया गया. इसके बाद उन्होंने इंडिया के लिए भी कई मैच बनाए हैं. इस बीच ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ जीतने के बाद रोहित शर्मा ने जो कहा है, उसे सुनकर DK के फ़ैन्स खुश हो जाएंगे.
रोहित ने आखिरी मैच के बाद हुई पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वो चाहते हैं कि ऋषभ पंत और कार्तिक को T20 वर्ल्ड कप से पहले मैच खेलने का मौका मिले. रोहित ने कहा,
मैं चाहता था कि दोनों प्लेयर्स को T20 वर्ल्ड कप से पहले कुछ मैच खेलने का मौका मिले. जब हम एशिया कप गए, दोनों प्लेयर्स सारे मैच खेलने वाले थे. पर मुझे लगता है कि दिनेश को थोड़ा और प्लेइंग टाइम चाहिए. उन्हें इस सीरीज़ में बैटिंग करने का वक्त नहीं मिला. शायद सिर्फ तीन बॉल्स. इतना काफी नहीं है. पंत को भी प्लेइंग टाइम चाहिए. मैं चाहता था कि इस सीरीज में हम एक ही बैटिंग लाइनअप के साथ उतरे.
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच में पंत को सिर्फ एक मैच में खेलने का मौका मिला. बैलेंस के लिए टीम में अक्षर पटेल ने रविन्द्र जडेजा की जगह मिली है. अक्षर ने अच्छी बॉलिंग की है, और पंत का हालिया फॉर्म देखते हुए प्लेइंग XI में उनकी जगह बनती नहीं नजर आ रही है.
रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टीम कॉम्बिनेशन पर भी बात की. रोहित ने कहा -
मुझे नहीं पता हम साउथ अफ्रीका के खिलाफ क्या करेंगे. हमें देखना होगा कि वो किस बॉलिंग लाइनअप के साथ जाएंगे. उनकी बॉलिंग को देखते हुए हम देखेंगे कि कौन से बैट्समैन उन बॉलर्स को सबसे अच्छे से खेल पाएंगे. सब कुछ उसपर डिपेंड करेगा. हम अपनी बैटिंग में फ्लेक्सिबल रहना चाहते हैं. अगर हमें ऐसा लगता है कि हमें लेफ्ट हैंडेड बैट्समैन की जरूरत है, तब हम लेफ्ट हैंडर को टीम में लाएंगे. जरूरत लगेगी राइट हैंडर खेले, तो राइट हैंडर खेलेगा. हम कोशिश करेंगे कि सबको अच्छे से मैनेज किया जाए. मैं जानता हूं कि वर्ल्ड कप से पहले सबको प्लेइंग टाइम की जरूरत है, पर सिर्फ 11 प्लेयर्स ही खेल सकते हैं.
इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच पहला T20 मैच 28 सितंबर को खेला जाना है. ये मैच केरल के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेला जाएगा.
IND vs Aus 2nd T20 में पंत से पहले DK क्यों आए पता है?