The Lallantop
Advertisement

धोनी ने जडेजा को बनाया, दोनों के बीच लड़ाई हो ही नहीं सकती!

CSK लेजेंड ने किया धोनी-जड्डू पर बड़ा दावा.

Advertisement
Jadeja was not angry with Dhoni
रविंद्र जडेजा ने धोनी की टीम को चैंपियन बनाया था (स्क्रीनग्रैब)
pic
सूरज पांडेय
22 जुलाई 2023 (Updated: 22 जुलाई 2023, 10:40 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

महेंद्र सिंह धोनी और रविंद्र जडेजा के बीच सब ठीक है. IPL के दौरान उनके बीच बवाल की सारी ख़बरें फ़र्जी थीं, ऐसा कुछ नहीं है. ये दावा किया है दोनों के टीममेट रहे अंबाती रायुडु ने. रायुडु ने यह भी कहा कि धोनी ने ही जडेजा को बनाया है. और दोनों के बीच अच्छे संबंध हैं.

बता दें कि IPL2022 के दौरान जडेजा को बीच सीजन कप्तानी से हटा दिया गया था. और इसी के बाद से ख़बरें आनी शुरू हो गईं कि जडेजा और धोनी के बीच सब ठीक नहीं है.दावा था कि धोनी ने कहा था कि जडेजा से कप्तानी का प्रेशर नहीं झेला जा रहा. और जडेजा को धोनी की ये बात बुरी लगी थी.

जडेजा ने चोट के चलते बाद में CSK का कैंप भी छोड़ दिया था. और इसके बाद ही बातें हुईं कि वह टीम के मैनेजमेंट से नाराज़ हैं. जडेजा और CSK ने इसके बाद सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफ़ॉलो भी कर दिया था. लेकिन बाद में टीम ने उन्हें रीटेन किया. और इसके बाद जडेजा ने धोनी के साथ की एक फ़ोटो ट्वीट करते हुए लिखा,

'सब ठीक है.'

इस मसले पर रायुडु ने बिहाइंडवुड्सटीवी के एक वीडियो में कहा,

'मुझे नहीं लगता कि जड्डू माही भाई से नाखुश था. वह दुखी था क्योंकि टीम अच्छा नहीं कर रही थी. उस साल सभी की परफॉर्मेंस खराब चल रही थी.'

IPL2023 जीतने वाली CSK का हिस्सा रहे रायुडु ने कहा कि धोनी ने ही जडेजा को सफल क्रिकेटर बनाया है. उन्होंने कहा,

'धोनी ने इस टीम को खड़ा किया और जडेजा को वो क्रिकेटर बनाया जो वह आज हैं. उन्होंने 10-12 साल तक उन पर मेहनत की. इसलिए वह निश्चित तौर पर खुश होंगे कि उनके प्रोडक्ट ने बीते साल जो कुछ भी हुआ, उसके बाद CSK को चैंपियन बनाया.'

बता दें कि जडेजा ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ़ आखिरी गेंद पर बाउंड्री जड़कर चेन्नई को जीत दिलाई थी. रायुडु ने आगे कहा,

'यह इस बात को दिखाता है कि CSK कैसे अपने परिवार को एक रखती है. मैं उम्मीद करता हूं कि माही भाई अगले सीजन भी टीम को लीड करेंगे. जब तक वह खेलना चाहें, उन्हें कप्तानी करनी चाहिए.'

बता दें कि धोनी और जडेजा के बीच अनबन की ख़बरों ने खूब चर्चा बटोरी थी. लेकिन IPL2023 Final जीतने के बाद आई एक तस्वीर ने ऐसी ख़बरों को नकार दिया था. जडेजा ने जब बाउंड्री मार CSK को जिताया, उसके बाद धोनी ने उन्हें गोद में उठा लिया था.

ये फ़ोटो खूब वायरल हुई. बाद में जड्डू ने इसे अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया था. उन्होंने इस तस्वीर के जरिए धोनी से संबंध खराब होने की बातों के नकारा था. अब रायुडु ने भी कुछ ऐसा ही कहा है. ये भी जानने लायक है कि रायुडु IPL2023 के बाद क्रिकेट से रिटायर हो गए थे. बीच में उनके अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट में खेलने की ख़बरें थीं. लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने से ठीक पहले उन्होंने इससे नाम वापस ले लिया.

वीडियो: रविंद्र जडेजा ने सिक्स, फोर मार CSK को जिताया फिर धोनी फैन्स का दिल जीत लिया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement