हरभजन ने देखा- गुस्से में धोनी ने बल्ला फेंका, दो टुकड़े हो गए!
कैप्टन कूल को भी गुस्सा आता है...

महेंद्र सिंह धोनी. चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान. धोनी को क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन कप्तानों में से एक माना जाता है. उन्होंने क्रिकेट की लगभग सारी ट्रॉफ़ीज जीत रखी हैं. फिर चाहे वो ICC की हों, या फिर BCCI की. धोनी वनडे, T20 वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफ़ी के साथ चार बार IPL भी अपने नाम कर चुके हैं.
धोनी इन तमाम ट्रॉफ़ीज के साथ अपने शांत व्यवहार के लिए भी मशहूर हैं. उन्हें लोग 'कैप्टन कूल' भी बुलाते हैं. धोनी को यह नाम, अपनी भावनाएं ना जाहिर करने के लिए मिला है. वह मैदान पर कभी भी गुस्सा नहीं दिखाते. लेकिन कई दफ़ा धोनी को भी गुस्सा आया है. और अब हरभजन सिंह ने उनके इसी गुस्से का एक क़िस्सा सुनाया है.
भज्जी धोनी के अंडर CSK और टीम इंडिया, दोनों में खेल चुके हैं. स्टार स्पोर्ट्स पर कॉमेंट्री कर रहे भज्जी से एक फ़ैन ने धोनी के गुस्से की कोई घटना शेयर करने को कहा था. भज्जी ने जवाब में पहले तो IPL2019 में CSK और RR के बीच हुए मैच का ज़िक्र किया. जिसमें धोनी अंपायर के फैसले का विरोध करते-करते मैदान तक पहुंच गए थे.
साथ ही उन्होंने एक ट्रेनिंग सेशन में हुई घटना का खुलासा भी किया. भज्जी ने कहा,
'हम झारखंड में खेल रहे थे. हम वार्म-अप सेशन में मैच खेल रहे थे. हमने अपनी-अपनी टीम्स बनाई हुई थीं और धोनी की टीम पिछड़ रही थी. वह लास्ट में आए और उन्होंने अपना बल्ला ऐसे फेंका कि हैंडल ही टूट गया.'
बता दें कि भज्जी साल 2018 में चेन्नई सुपरकिंग्स की टाइटल विनिंग टीम का हिस्सा थे. इस टीम ने फाइनल में SRH को आठ विकेट से हराया था. इस मैच में हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हैदराबाद ने 20 ओवर्स में छह विकेट खोकर 178 रन बनाए थे. केन विलियमसन ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए थे. जबकि यूसुफ पठान ने 25 गेंदों पर 45 रन बनाए.
चेन्नई के लिए लुंगी एनगीडी, शार्दुल ठाकुर, कर्ण शर्मा, ड्वेन ब्रावो और रविंद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिया. जवाब में शेन वॉटसन ने अकेले ही चेन्नई को जीत दिला दी. उन्होंने सिर्फ़ 57 गेंदों पर 117 रन की पारी खेली. वॉटसन ने 11 चौके ओर आठ छक्के जड़े. चेन्नई ने ये मैच आठ विकेट से जीता. हरभजन सिंह इस मैच में नहीं खेले थे.
वीडियो: IPL 2023: Lucknow Supergiants के खिलाफ Gujarat Titans के मोहित शर्मा ने आखिरी ओवर में गेम कैसे पलट दिया?