The Lallantop
Advertisement

क्रिकेट में बढ़ते पैसों पर सौरव गांगुली ने ठीक बात बोली है

‘पैसा प्रदर्शन से संबंधित नहीं हो सकता.’

Advertisement
Saurav Ganguly
सौरव गांगुली (फोटो:ट्विटर)
pic
निहारिका यादव
16 जून 2022 (Updated: 16 जून 2022, 06:55 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

साल 2023-2027 तक के लिए IPL मीडिया राइट्स की नीलामी ने BCCI को दुनिया के नक्शे पर मजबूत कर दिया है. IPL की शुरुआत के वक्त शायद ही किसी ने सोचा होगा कि भविष्य में ये टूर्नामेंट इतने पैसे कमाएगा. BCCI ने विभिन्न कंपनियों को मीडिया राइट्स 48,390 करोड़ रुपए में बेच दिए.

नीलामी के बाद जो आंकड़े सामने आए हैं, उनके मुताबिक प्रति मैच वैल्यू के हिसाब से इंडियन प्रीमियर लीग ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) को पछाड़ दिया है. IPL की चकाचौंध और लार्जर दैन लाइफ लीग बनने के बीच कुछ लोगों ने BCCI  की आलोचना करना शुरू कर दिया है.

आलोचकों का मानना है कि इससे प्लेयर्स के खेल पर असर पड़ेगा. प्लेयर्स अब पैसों के लिए खेलेंगे. क्योंकि ऐसा माना जा रहा है कि अब प्लेयर्स पर पहले से ज्यादा पैसों की बारिश होगी. और अब इस मसले पर BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अपनी राय रखी है. IPL के शुरूआती दौर में खुद चार साल तक इस लीग में खेल चुके गांगुली ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा,

‘पैसा प्रदर्शन से संबंधित नहीं हो सकता.’

उन्होंने आगे कहा,

‘पहली बात, पैसे को प्रदर्शन से नहीं जोड़ा जा सकता है. सुनील गावस्कर के समय से लेकर अनिल कुंबले और राहुल द्रविड़ तक, उन खिलाड़ियों को जितना पैसा मिलता है, वो आज मिल रहे पैसे के क़रीब भी नहीं था. लेकिन उन सभी में प्रदर्शन करने की भूख थी. मुझे नहीं लगता कि खिलाड़ी सिर्फ पैसों के लिए खेलते हैं. खिलाड़ी अपने कद और भारत का प्रतिनिधित्व करने के गौरव के लिए खेलते हैं. हर खिलाड़ी बड़े इंटरनेशनल टूर्नामेंट जीतना चाहेगा.’

इससे पहले बुधवार, 15 जून को गांगुली ने कहा था,

‘मीडिया राइट्स नीलामी से जुड़े आंकड़े IPL की बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाते हैं. इससे हमें पता चलता है कि भारत में क्रिकेट कितनी दूर आ गया है. यह खेल केवल पैसे के बारे में नहीं है, बल्कि यह प्रतिभा के बारे में है. इस साल हुई IPL की ई-नीलामी ने दिखाया कि हमारे देश में खेल कितना मजबूत है. सभी युवा खिलाड़ियों के लिए अपनी क्षमता और टीम इंडिया को ऊंचे  स्तर पर ले जाने के लिए ये नंबर्स सबसे बड़ी प्रेरणा होने चाहिए.’

इसके अलावा उन्होंने इंटरनेशनल मैच के मीडिया राइट्स पर भी अपनी राय रखी है. चूंकि IPL मीडिया राइट्स ने अब इस पूरी मार्केट को काफी ऊपर उठा दिया है, इसलिए इंटरनेशनल क्रिकेट में भी इसी तरह की बढ़ोतरी देखने की उम्मीद है. हालांकि, गांगुली को लगता है कि अभी ये कयास लगाना जल्दबाजी होगी. उन्होंने कहा,

‘यह कहना जल्दबाजी होगी. लेकिन इंटरनेशनल मैच के लिए मौजूदा प्रति मैच वैल्यूएशन IPL से ज्यादा था. तो ये देखने वाली बात होगी कि  इंटरनेशनल मैच के मीडिया राइट्स कैसे जाते हैं.’

इसके साथ ही गांगुली ने बताया कि घरेलू क्रिकेट के लिए भी पैकेज बनाया जाएगा. BCCI को IPL मीडिया राइट्स (2023-27) की नीलामी से 48,390 करोड़ रुपये की कमाई हुई है. इस बार IPL मीडिया राइट्स की नीलामी में पिछली नीलामी से लगभग तीन गुना ज्यादा की बोली लगी. जिससे अब IPL के एक मैच की कीमत 118 करोड़ रुपये से ऊपर पहुंच गई है. टीवी पर IPL मैच दिखाने के अधिकार 23,575 करोड़ रुपये में बिके हैं. जबकि 23,758 करोड़ रुपये में डिजिटल के अधिकार बेचे गए हैं.

 

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement