पश्चिम बंगाल के जल संसाधन राज्य मंत्री मानस रंजन भुनिया ने एक कार्यक्रम के दौरानकहा, “पहलगाम में जिन्होंने हमें मारा उनमें से एक भी आतंकवादी को आज तक पकड़ा नहींगया, हमेशा बंगाल को ही निशाना बनाया जाता है. यहां कोई भी छोटी सी घटना होती है तोकुछ लोग ऐसे रोने लगते हैं” उनके इस बयान को BJP IT सेल के मुखिया अमित मालवीय नेइसे शेयर करते हुए आरोप लगाया कि TMC के मंत्री, लॉ कॉलेज में हुए गैंगरेप को ‘छोटीसी घटना’ बता रहे हैं. क्या है पूरा मामला? देखिए वीडियो.