The Lallantop
Advertisement

सिराज ने कहर बरपाया, SRH की लगातार चौथी हार की ये वजहें रहीं!

गुजरात की टीम की ये लगातार तीसरी जीत है. टीम अब पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. SRH के लिए ये हार बड़ा सेटबैक है.

Advertisement
Mohammed Siraj bowling and other reasons behind SRH seven wickets defeat against gt
SRH की टीम लगातार चौथा मैच हार गई है. 5 मैचों में टीम अभी तक सिर्फ एक मैच जीत पाई है. (फोटो- AP)
pic
प्रशांत सिंह
6 अप्रैल 2025 (Updated: 6 अप्रैल 2025, 01:10 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

IPL 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम लगातार चौथा मैच हार गई है. 5 मैचों में टीम अभी तक सिर्फ एक मैच जीत पाई है. 6 अप्रैल को खेले गए मैच में हैदराबाद को गुजरात टाइटंस (GT) ने 7 विकेट से हरा दिया. इस मैच में SRH की बैटिंग एक बार फिर फेल रही. टीम के ओपनर्स और मिडिल ऑर्डर बैटिंग गुजरात की बॉलिंग के सामने नहीं चल पाई. IPL के इस सीजन में सबसे मजबूत टीमों में से एक मानी जा रही हैदराबाद की इस हार के कारणों पर नजर डालते हैं.

पूरी बैटिंग फेल

IPL 2025 शुरू होने से पहले SRH की बैटिंग की चर्चा खूब थी. टीम ने पहले मैच में ये दिखाया भी. लेकिन उसके बाद अभी तक किसी भी मैच में SRH के बैटर्स वो स्पार्क नहीं दिखा सके हैं. गुजरात के खिलाफ मैच में भी टीम का यही हाल हुआ. पहले ही ओवर में ट्रेविस हेड का विकेट गिरा. वो 8 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद ईशान किशन और अभिषेक शर्मा थोड़ी देर क्रीज पर टिके. लेकिन पांचवें ओवर में अभिषेक भी चलते बने. उन्होंने 18 रन बनाए.

इसके बाद ईशान किशन 17 रन बनाकर आउट हो गए. नीतीश कुमार रेड्डी ने 34 गेंद में 31 रनों की धीमी पारी खेली. अंत में हेनरिक क्लासेन ने 19 गेंद में 27 और पैट कमिंस ने 9 गेंद में 22 रन जरूर बनाए, लेकिन ये टीम के काफी नहीं था.    

सिराज की किलर बॉलिंग

मैच में पेसर मोहम्मद सिराज पहले ओवर से ही SRH के बैटर्स को प्रेशर में ले आए. पहला ओवर कराने आए सिराज को दूसरी और चौथी गेंद पर ट्रेविस हेड ने सिराज को दो चौके जड़े. लेकिन ये ज्यादा देर तक नहीं चला. ओवर की आखिरी गेंद पर सिराज ने हेड का 'हेडेक' दूर कर दिया. उन्होंने हेड को साइ सुदर्शन के हाथों कैच आउट करा दिया. हेड  5 गेंद पर 8 रन बनाकर आउट हुए.

इसके बाद सिराज ने अभिषेक शर्मा को भी आउट किया. अभिषेक 18 रन ही बना सके. अपने पहले तीन ओवर में सिराज ने 14 रन देकर 2 विकेट निकाल लिए थे. इसके बाद वो पारी का 19वां ओवर कराने आए. इस ओवर में सिराज ने पहले अनिकेत वर्मा और उसके बाद सिमरजीत सिंह का विकेट उखाड़ दिया. अनिकेत ने 18 रन बनाए. और सिमरजीत खाता भी नहीं खोल पाए. सिराज ने अपना स्पेल 4 विकेट लेकर खत्म किया. उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 17 रन दिए.

गिल-सुंदर की पार्टनरशिप

153 रनों की टारगेट का पीछा करने उतरी गुजरात की टीम की भी शुरुआत ठीक नहीं रही. टीम को 15 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा. साई सुदर्शन 5 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद जॉस बटलर भी अपना विकेट दे बैठे. बटलर खाता भी नहीं खोल पाए. लेकिन इसके बाद कप्तान शुभमन गिल और और वॉशिंगटन सुंदर ने 56 गेंदों में 90 रन जोड़ डाले. सुंदर 49 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन तब तक मैच गुजरात के पक्ष में जा चुका था. गिल ने 61 रनों की पारी खेली. और शरफेन रदरफोर्ड ने आखिर में आकर 16 गेंद में 35 रन बनाकर मैच खत्म कर दिया.

गुजरात की टीम की ये लगातार तीसरी जीत है. टीम अब पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. शानदार बॉलिंग के लिए सिराज को ‘प्लेयर ऑफ दी मैच’ अवॉर्ड मिला. SRH के लिए ये हार बड़ा सेटबैक है. टीम को जल्द ही जीत के क्रम में लौटना होगा, वरना उनकी प्लेऑफ की राह मुश्किल हो जाएगी.

वीडियो: IPL 2025 में Delhi Capitals ने Sunrisers Hyderabad को कैसे हाराया? ऐसे मिली जीत

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement