'इस समय इंग्लैंड से बेहतर...' अजहरूद्दीन ने बताया लॉर्ड्स टेस्ट क्यों जीतेगी टीम इंडिया?
पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammed Azharuddin) के मुताबिक लॉर्ड्स टेस्ट में भारत की जीत में ये अहम भूमिका निभाएंगे.
.webp?width=210)
इंग्लैंड दौरे पर भले ही भारत की शुरुआत अच्छी न हुई हो, लेकिन एजबेस्टन टेस्ट जीतकर टीम इंडिया (Team India) ने सीरीज में वापसी की. इस जीत को बड़ा श्रेय भारतीय गेंदबाजों का जाता है. लॉर्ड्स टेस्ट में जीत हासिल करके भारत सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेगा और पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammed Azharuddin) के मुताबिक लॉर्ड्स टेस्ट में भी भारतीय गेंदबाज ही अहम भूमिका निभाएंगे.
दिग्गज खिलाड़ी अजहरुद्दीन ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा,
जसप्रीत बुमराह की हुई वापसीउन्होंने बर्मिंघम में अच्छा खेला. इस आत्मविश्वास के साथ, टीम अच्छी तरह से सेटल हो गई है. बुमराह का लौटना टीम के लिए अच्छा है. हमारी बॉलिंग अटैक इस समय इंग्लैंड से बेहतर है. मैं टीम को शुभकामनाएं देता हूं और उम्मीद करता हूं कि सीरीज उनके ही नाम होगी.
जसप्रीत बुमराह को दूसरे टेस्ट मैच के लिए आराम दिया गया था. उनकी जगह आकाशदीप को मौका दिया गया. इस तेज गेंदबाज ने मैच में 10 विकेट लिए और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. अब तीसरे टेस्ट के लिए बुमराह की वापसी हुई है तो प्रसिद्ध कृष्णा को बाहर होना पड़ा है. दूसरे टेस्ट में प्रसिद्ध का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. उन्होंने केवल एक ही विकेट लिया था.
यह भी पढ़ें - SRH के अफसरों को करते थे ब्लैकमेल, हैदराबाद क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सहित तीन अरेस्ट
भारतीय गेंदबाजों का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ हैलॉर्ड्स टेस्ट की बात करें तो इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. गिल ने टॉस के समय कहा कि अगर वो टॉस जीतते तो गेंदबाजी चुनते क्योंकि उनके गेंदबाजों का आत्मविश्वास बहुत बढ़ा हुआ है. उन्होंने कहा,
सुबह तक मैं उलझन में था कि क्या करूं. मैं पहले गेंदबाज़ी करता. पहले सेशन में गेंदबाजों के लिए कुछ न कुछ जरूर होगा. हमारी एजबेस्टन जीत में सभी ने योगदान दिया और इसी पर चर्चा हुई. गेंदबाज आत्मविश्वास से भरे हुए हैं, एजबेस्टन के विकेट पर 20 विकेट लेना आसान नहीं था. मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं, एक बल्लेबाज के तौर पर आप उम्मीद करते हैं कि आप परिस्थिति के अनुसार बल्लेबाजी कर सकें.
इंग्लैंड की टीम ने भी अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया. टीम ने जोश टंग को बाहर करके तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को मौका दिया है जो कि लंबे समय बाद टीम में वापसी कर रहे हैं.
वीडियो: वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड में जो धमाल किया है, दूसरा कोई ना कर सका!