The Lallantop
Advertisement

'हाइट का तो सवाल ही नहीं...', रिव्यू के लिए कप्तान गिल से अड़े सिराज, नतीजे से सबको खुश कर दिया

Mohammed Siraj लॉर्ड्स टेस्ट मैच के चौथे दिन गजब की बॉलिंग कर रहे हैं. पहले सेशन में सिराज ने पहले Ben Duckett और फिर Ollie Pope को पवेलियन भेज दिया.

Advertisement
Mohammed Siraj, IND vs ENG, DRS
मोहम्मद सिराज के रिव्यू लेने से टीम इंडिया को बड़ा फायदा हो गया (फोटो: PTI)
pic
रविराज भारद्वाज
13 जुलाई 2025 (Updated: 13 जुलाई 2025, 06:27 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) लॉर्ड्स टेस्ट मैच के चौथे दिन गजब की बॉलिंग कर रहे हैं. पहले सेशन में सिराज ने पहले बेन डकेट (Ben Duckett) और फिर ओली पोप (Ollie Pope) को पवेलियन भेज दिया. डकेट को जहां सिराज ने कैच आउट कराया, वहीं पोप को उन्होंने LBW आउट किया. इस दौरान जो सबसे खास बात रही, वो थी सिराज की डिसिजन मेकिंग. उन्होंने कप्तान शुभमन गिल को DRS के लिए कन्विंस किया और इसका टीम इंडिया को बड़ा फायदा मिला.

दरअसल, सिराज इंग्लैंड की दूसरी पारी का 12वां ओवर डाल रहे थे. ओवर की आखिरी बॉल सीधा पोप के पैड पर लगी. सिराज और टीम इंडिया ने जोरदार अपील की, लेकिन अंपायर पॉल रफेल ने आउट देने से इनकार कर दिया. इसके बाद सिराज दौड़ते हुए कप्तान गिल के पास पहुंचे और उन्हें रिव्यू के लिए मनाने लगे. हालांकि इस दौरान ना तो गिल और ना ही बाकी प्लेयर ज्यादा कन्विंस नजर आ रहे थे.

सिराज को कहते हुए सुना गया,

 बैट नहीं लगा है.

जब बाकी प्लेयर हाइट को लेकर डाउट में थे, तब भी सिराज ने कहा, 

हाइट का तो सवाल ही नहीं है.

सिराज के बार-बार कहने के बाद गिल ने आधे मन से रिव्यू ले लिया. बाकी प्लेयर भी उस वक्त पूरी तरह आश्वस्त नहीं थे. लेकिन जैसे ही रिप्ले में दिखा कि गेंद स्टंप से टकरा रही है, सारे प्लेयर खुशी से उछल पड़े.

ये भी पढ़ें: कंधा टकराया, नजदीक जाकर घूरा और फिर...सिराज ने जो सेंडऑफ दिया वो डकेट को हमेशा याद रहेगा

सिराज हो जाते हैं इमोशनल

दरअसल, सिराज को लेकर अक्सर कहा जाता है कि वो कई बार इमोशनल होकर डिसीजन लेते हैं, जिससे टीम को नुकसान हो सकता है. जब सिराज गिल को रिव्यू के लिए कन्विंस कर रहे थे, उस वक्त कॉमेंट्री बॉक्स में मौजूद नासिर हुसैन ने भी कहा,

मोहम्मद सिराज अक्सर इमोशनल हो जाते हैं. गिल उनसे बॉल की हाइट को लेकर कुछ पूछ रहे हैं, और सिराज बोले, 'अरे छोड़ो, ठीक है... देख लेते हैं!' और अब रिव्यू लिया जा रहा है.

लीड्स टेस्ट के तीसरे दिन भी सुनील गावस्कर ने सिराज पर मजाकिया अंदाज में तंज कसा था. उन्होंने DRS को ‘धीरज रखो सिराज’ कहकर एक नया नाम दे दिया था. मैच की बात करें तो चौथे दिन का पहला सेशन पूरी तरह भारत के नाम रहा. इंडियन बॉलर्स ने इस दौरान चार विकेट झटके. इंग्लैंड ने पहले सेशन तक 25 ओवर में 4 विकेट पर 87 रन बना लिए हैं. जो रूट 17 और बेन स्टोक्स 2 रन बनाकर क्रीज पर हैं. मोहम्मद सिराज ने ओली पोप और बेन डकेट को आउट किया. नितीश रेड्डी ने जैक क्रॉली का विकेट लिया, वहीं आकाशदीप ने हैरी ब्रूक को पवेलियन भेजा.

वीडियो: एजबेस्टन में चमके मोहम्मद सिराज, इंग्लैंड में पहली बार 6 विकेट लेकर किया कमाल

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement