लॉर्ड्स टेस्ट मैच के तीसरे दिन Shubman Gil) और पूरी Team India बहुत अग्रेसिव नजर आई. इंग्लैंड के ओपनर Jack Crawley भी भिड़ने को जैसे तैयार ही बैठे थे. वहीं दिग्गज खिलाड़ियों ने इस विवाद की वजह को लेकर अलग-अलग दावे किए हैं. पूर्व भारतीय बल्लेबाज Sunil Gavaskar के मुताबिक इसकी वजह IPL है. गावस्कर के मुताबिक IPL की वजह से भारतीय खिलाड़ी बाकी टीमों के खिलाड़ियों से घुल-मिल गए हैं. हालांकि इंग्लैंड के साथ ऐसा नहीं है. इसी वजह से मैदान पर ऐसी लड़ाई देखने को मिली. देखें वीडियो.