मोहम्मद सिराज सिर्फ तेज गेंदबाज नहीं, बल्कि जोश और समझदारी से भरे खिलाड़ी हैं. लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन उन्होंने सिर्फ गेंदबाजी ही नहीं. बल्कि टीम के लिए एक अहम फैसला भी करवाया. हुआ ये कि इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप के खिलाफ सिराज ने एक जोरदार अपील की. अंपायर ने उन्हें नॉट आउट दिया. सिराज को पूरा यकीन था कि बल्लेबाज आउट है. तब DRS लेने के लिए कुछ ही सेकंड बचे थे. सिराज ने कप्तान शुभमन गिल से कहा कि सामने है भाई. ऊंचाई तो है ही नहीं! यानी गेंद स्टंप पर ही जा रही है. देखें वीडियो.