The Lallantop
Advertisement

'हारते ही घबरा जाता है भारत...', क्या कहना चाहते हैं मोहम्मद कैफ?

Mohammad Kaif को लगता है कि भले ही भारत को तीसरे टेस्ट मैच में हार मिली हो लेकिन उसे मैनचेस्टर में अपनी उसी प्लेइंग इलेवन के साथ उतरना चाहिए. कैफ ने इसका कारण भी बताया है.

Advertisement
Cricket news, karun nair, mohammad kaif
भारतीय टीम ने अब तक हर मैच में प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
18 जुलाई 2025 (Published: 11:04 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

लॉर्ड्स टेस्ट मैच के बाद अब हर किसी नजर इस बात टिकी है कि क्या भारत मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव करेगा. मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) को लगता है कि अगर टीम के पैटर्न को देखा जाए तो हार के बाद अक्सर भारत प्लेइंग इलेवन में बदलाव करता है. लेकिन इस बार भारत को ऐसा नहीं करना चाहिए. कैफ चाहते हैं कि करुण नायर को एक और मौका दिया जाए. 

'हार के बाद घबरा जाता है भारत'

मोहम्मद कैफ के मुताबिक टीम इंडिया हार के बाद घबरा जाती है और फिर जीत के लिए एक साथ कई बदलाव कर देती है. इंग्लैंड की सीरीज में भी यही देखने को मिला. उन्होंने कहा,

एक बात मैंने नोटिस की है. जब भारत हारता है, तो वो घबरा जाते हैं. जब वे जीतते हैं, तो उसी प्लेइंग इलेवन के साथ बने रहते हैं. पहला टेस्ट हारने के बाद, उन्होंने 2-3 बदलाव किए. लेकिन बर्मिंघम में जीत के बाद केवल बुमराह को ही टीम में शामिल किया गया. कोई और बदलाव नहीं किया गया. यही चलन रहा है.

करुण नायर को मिलना चाहिए मौका

इस सीरीज के लिए लंबे समय बाद करुण नायर को टीम में मौका मिला, लेकिन वो पहले तीनों टेस्ट में कुछ खास नहीं कर पाए. कैफ को लगता है कि इसी कारण टीम इंडिया शायद करुण नायर को बाहर करना चाहेगी, लेकिन ये फैसला सही नहीं होगा. मैनेजमेंट को अपने खिलाड़ियों पर भरोसा बनाए रखना चाहिए. उन्होंने कहा,

तीसरा टेस्ट हारने के बाद भी, मेरा मानना है कि उन्हें मैनचेस्टर में उसी टीम के साथ उतरना चाहिए. करुण नायर 30 और 40 के बीच की पारी खेल रहे हैं लेकिन उसे बड़ी पारी में बदल नहीं पा रहे. फिर भी, उन्हें एक और मौका मिलना चाहिए. यह शुभमन गिल और गौतम गंभीर दोनों के लिए एक परीक्षा है. इस करीबी हार के बाद, क्या वे घबराकर बदलाव करेंगे? या फिर खिलाड़ियों पर भरोसा करेंगे?

यह भी पढ़ें - रहाणे ने मैनचेस्टर टेस्ट के लिए जो सुझाया, उस बारे में गिल और गंभीर ज़रूर सोचेंगे 

भारतीय टीम ने सभी को किया हैरान

कैफ ने भारतीय टीम की तारीफ भी की. उनके मुताबिक शुभमन गिल की कप्तानी वाली युवा ब्रिगेड से किसी को ज्यादा उम्मीद नहीं थी लेकिन टीम के प्रदर्शन ने बहुत प्रभावित किया है. उन्होंने कहा,

पिछले 15 दिनों में से 12-13 दिनों तक भारत ने दबदबा बनाए रखा. उन्होंने बल्ले और गेंद, दोनों से दमदार क्रिकेट खेला. जब यह टीम इंग्लैंड पहुंची, तो ज़्यादातर लोगों ने 0-4 या 1-4 से हार की भविष्यवाणी की थी, लेकिन उन्होंने सबको चौंका दिया.

भारतीय टीम फिलहाल लंदन में ही है और अभ्यास कर रही है. टीम जल्द ही मैनचेस्टर के लिए रवाना होगी. चौथा टेस्ट मैनचेस्टर में 23 जुलाई से खेला जाएगा.

वीडियो: क्यों हारे लॉर्ड्स टेस्ट, कप्तान शुभमन गिल ने बता दिया

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement