The Lallantop
Advertisement

IPL 2023 से पहले रोहित शर्मा ने किया बड़ा दावा!

IPL 2022 पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे रही पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस.

Advertisement
Rohit sharma Mumbai Indians
रोहित शर्मा (फोटो: ट्विटर)
pic
निहारिका यादव
1 जून 2022 (Updated: 1 जून 2022, 03:33 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

IPL 2022 में टीम इंडिया और मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान रोहित शर्मा अपनी फॉर्म से जूझते नज़र आए. इस सीज़न उनका बल्ला पूरी तरह शांत रहा. वे MI के लिए ना तो बड़ी पारी खेल सके, और ना ही टीम को अच्छी शुरुआत दिला पाए. इस सीज़न रोहित शर्मा की अगुवाई वाली MI का प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा.

पांच बार की IPL चैंपियन टीम इस सीज़न पॉइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर रही. MI इस सीज़न अपने 14 मैच में से चार मैच में ही जीत दर्ज कर सकी. वहीं टीम को 10 मैच में हार का सामना करना पड़ा. 

रोहित शर्मा ने IPL 2022 में अपनी टीम के इस खराब प्रदर्शन पर बयान दिया है. रोहित ने ये भी दावा किया कि अगले सीज़न उनकी टीम दमदार वापसी करेगी. रोहित शर्मा ने स्वीकार किया है कि पांच बार की चैंपियन MI के लिए यह अच्छा सीज़न नहीं रहा. इस सीज़न अपनी टीम के खराब प्रदर्शन पर रोहित ने कहा,

 ‘IPL 2022 हमारे लिए अप्रत्याशित सीज़न रहा. इस सीज़न हमारे लिए सबसे बड़ी सीख टीम की एकता रही. और अब हम यहां से सीख कर अगले सीज़न दमदार वापसी करना चाहते हैं.’

उन्होंने आगे कहा, 

‘यह सीज़न हमारे लिए निराशाजनक रहा. लेकिन यह देखना बहुत अच्छा था कि टीम एक साथ रही और एक-दूसरे का हौसला बढ़ाती रही. अब हम अगले सीज़न की तैयारी की तरफ देखेंगे. हम सीज़न को अच्छे से ख़त्म करने में कामयाब रहे. और यह हमारे लिए महत्वपूर्ण था. हम और मजबूत होकर वापसी करेंगे.’

रोहित ने MI के बारे में कहा, 

‘टीम में एकजुटता की भावना एक अच्छी बात है. मैंने टीम में से किसी को हारते नहीं देखा. हम एक परिवार की तरह साथ रहे. सबने ट्रेनिंग में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास दिया और मुझे इस पर गर्व है. हमारा एक लक्ष्य था और सबने उसके लिए प्रयास किया.’

रोहित अपनी टीम के युवा खिलाड़ियों की मानसिकता से काफी प्रभावित हैं. इस बारे में उन्होंने कहा, 

‘कुछ युवा खिलाड़ी भविष्य में अच्छे प्लेयर बनने जा रहे हैं. उनका अपनी ज़िम्मेदारी निभाना और अपना बेस्ट देना सीज़न का सबसे सुखद हिस्सा रहा. वे मानसिक रूप से मजबूत हैं और उनमें अच्छा प्रदर्शन करने की भूख है. मैनेजमेंट से मिला सपोर्ट बहुत अहम है. मुझे लगता है आने वाले समय में टीम बेहतर करेगी.’

रोहित शर्मा के अंडर मुंबई ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया था. लेकिन मेगा ऑक्शन के बाद हुए IPL2022 में उनकी टीम अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतरी. अब देखने वाली बात होगी कि मुबंई अगले सीजन कैसा करती है.

IPL 2022: हार्दिक पंड्या ने गुजरात को चैम्पियन बनाने के बाद मज़ेदार बात बोली

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement