The Lallantop
Advertisement

कुलदीप यादव की ये बात ध्यान से सुन लें रूट और बटलर

कुलदीप को ऑस्ट्रेलिया में मौका नहीं मिला लेकिन अब क्या करेंगे?

Advertisement
Img The Lallantop
कुलदीप यादव. फोटो: AP
pic
लल्लनटॉप
3 फ़रवरी 2021 (Updated: 3 फ़रवरी 2021, 05:39 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज़ शुरू होने से पहले ही शब्दों की जंग शुरू हो गई है. पांच फरवरी से चेन्नई में भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जाना है. दोनों टीमें चेपॉक में अभ्यास में जुटी है. चेन्नई की विकेट नॉर्मली स्पिन गेंदबाजों को मदद करती है. ऐसे में भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने इंग्लिश बल्लेबाज़ों पर जुबानी वार करना शुरू कर दिया है. टीम इंडिया के बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव का मानना है कि भले ही श्रीलंका में इंग्लैंड ने बढ़िया खेल दिखाया हो लेकिन अंग्रेज बल्लेबाजों के लिये ये सीरीज आसान नहीं रहने वाली है. क्रिकइंफो को दिये इंटरव्यू में कुलदीप ने कहा,
''इंग्लैंड की टीम श्रीलंका में अच्छा प्रदर्शन कर के आ रही है, लेकिन भारत में वो बहुत दिनों के बाद टेस्ट मैच खेलेंगे जिसका प्रभाव निश्चित तौर पर दिखेगा.''
कुलदीप ने इस बातचीत में आगे कहा,
''इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने श्रीलंका मे वाकई अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक रवैया अपनाया और श्रीलंकन स्पिनर्स पर दबाव भी बनाया. लेकिन भारत में ये करना आसान नहीं होगा.'' 
  कुलदीप यादव को ऑस्ट्रेलिया में एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला. लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिलने की उम्मीद है. उन्होंने कहा,
''मेरे लिये ये सीरीज काफी चैलेंजिंग होने वाली है. मैने बहुत दिनों से कोई टेस्ट नहीं खेला है, इसलिये अपने प्लान को लागू करना आसान नहीं होगा. हालांकि वनडे मैचों में मैं इनके खिलाफ पहले खेल चुका हूँ जिससे मुझे प्लान बनाने में मदद मिलेगी.''
पिछली बार जब इंग्लैंड की टीम भारत के दौरे पर आई थी तो उसे खाली हाथ घर लौटना पड़ा था. 2016 में हुई टेस्ट सीरीज में भारत ने इंग्लैंड को 4-0 से हराया था. लेकिन हाल ही में श्रीलंका को 2-0 से हराकर भारत आई इंग्लैंड टीम को हल्के में लेना महंगा पड़ सकता है. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट और मिडल ऑर्डर बैट्समैन जोस बटलर शानदार फॉर्म में हैं. जो रूट ने श्रीलंका सीरीज में 100 से अधिक औसत से 426 रन बनाए थे, जिसमें एक दोहरा शतक भी रहा है. बटलर ने तीन पारियों में 131 रन ठोके हैं. श्रीलंका दौरे पर रेस्ट पर रहे ऑलराउंडर बेन स्टोक्स भी अब टीम के साथ जुड़ गए हैं. ऐसे में इंग्लैंड की टीम पूरी ताकत के साथ भारत का सामने करने उतरेगी. कुलदीप की बात करें तो वो 2019 के बाद से कोई टेस्ट मैच नहीं खेले हैं. वनडे और T20 में भी उन्हें लगातार प्लेइंग इलेवन में नहीं रखा गया है. हाल में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में तो उनसे आगे नेट बोलर बनकर आए सुंदर को मौका दिया गया था. अगर इस सीरीज में कुलदीप को मौका मिल तो देखना होगा कि वो कितने आत्मविश्वास से गेंदबाजी कर पाते हैं.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement