क्रीज़ तक पहले पहुंचे पोलार्ड, फिर रनआउट कैसे हो गए? जान सिर पकड़ लेंगे
रनआउट के बीच पूरन और पोलार्ड में पहले बहस, फिर गले भी मिले...
.webp?width=210)
कैरेबियन प्रीमियर लीग 2023 (CPL T20) का रोमांच बढ़ता जा रहा है. हर मैच में फ़ैन्स के लिए कुछ न कुछ शानदार एक्शन देखने को मिल रहा है. ऐसा ही कुछ हुआ ट्रिनबागो नाइट राइडर्स और बारबाडोस रॉयल्स के बीच खेले गए मुकाबले में. 7 सितंबर को हुए इस मैच में एक ऐसा रनआउट हुआ, जिसे देख आप सर पीट लेंगे. एक रन चुराने की कोशिश में वेस्ट इंडीज़ के विस्फोटक बल्लेबाज़ निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) और कायरन पोलार्ड (Keiron Pollard) एक ही छोर पर पहुंच गए. हालांकि ड्रामा तो यहां से शुरू हुआ था.
नाइट राइडर्स की पारी का 8वां ओवर. रख़ीम कॉर्नवाल की हाथ में बॉल थी. क्रीज़ पर कायरन पोलार्ड थे. दूसरी छोर पर निकोलस पूरन खड़े थे. पोलार्ड अभी आए ही थे, अपनी दूसरी बॉल फेस कर रहे थे. लेग स्टंप पर आई बॉल को उन्होंने शॉर्ट फाइन लेग की ओर खेल दिया. खेलते ही पोलार्ड ने कॉल कर दिया, और पूरन भाग पड़े. पर पोलार्ड वापस मुड़ गए और क्रीज़ में आ गए. शॉर्ट फाइन लेग पर काइल मेयर्स फील्डिंग कर रहे थे. उन्होंने तेज़ी से बॉल अठाई और नॉन-स्ट्राइकर एंड पर कॉर्नवाल को दे दी. कॉर्नवाल ने गिल्लियां उड़ा दीं.
पूरन और पोलार्ड में एक छोटी से बहस हुई. संभवत, इसको लेकर की कॉल किसने किया था. ख़ैर, नॉन-स्ट्राइकर से दौड़कर आए पूरन पवेलियन की ओर लौटने लगे. उन्होंने पोलार्ड के साथ फिस्ट बंप भी किया. यानी मैटर सॉल्व हो गया. रॉयल्स को तीसरा विकेट मिल चुका था. बोर्ड पर सिर्फ 78 रन थे.
सब तयशुदा रूप से चल रहा था. पर फिर हाइलाइट्स ने गेम खराब कर दिया. या ऐसा कहे, कि बना दिया. हाइलाइट्स में पता चला कि जब रख़ीम कॉर्नवाल ने गिल्लियां उड़ाई, तब दोनों बल्लेबाज़ क्रीज़ में ही थे. यानी ये पता लगाना जरूरी हो गया, कि क्रीज़ में पहले घुसा कौन. पोलार्ड बैटिंग एंड पर थे, यानी उनके पहले अंदर जाने को जैसे मान-सा लिया गया था. यही सोचकर पूरन पवेलियन तक चले भी गए थे. पर हाइलाइट्स से पूरी कहानी साफ हुई.
कायरन पोलार्ड का बल्ला क्रीज़ में पहले आया, पर हवा में था. उससे पहले पूरन क्रीज़ में अपना पैर जमा चुके थे. जब ये नज़ारा सबके सामने आया, लोगों के होश उड़ गए! फिर क्या हुआ? वही जो होना चाहिए था. पूरन क्रीज़ की तरफ बढ़ गए, पोलार्ड पवेलियन की ओर. दोनों बीच में गले भी मिले.
आगे क्या हुआ?आगे जो हुआ, वो रॉयल्स के बॉलर्स भूल जाना चाहेंगे. निकोलस पूरन ने शानदार बैटिंग की. 10 छक्के और 5 चौकों की मदद से वेस्ट इंडीज़ के पूर्व कैप्टन ने अपना शतक पूरा किया. पूरन ने 53 बॉल में 102 रन की शानदार पारी खेल अपनी टीम को 208 के बड़े टोटल तक पहुंचाया. इसके जवाब में चेज़ करने उतरी बारबाडोस रॉयल्स की टीम 166 रन तक ही पहुंच सकी. ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने ये मैच 42 रन से जीत लिया.
वीडियो: निकोलस पूरन 40 गेंद शतक से MI न्यूयॉर्क चैंपियन, खत्म हुआ MLC 2023