The Lallantop
Advertisement

IPL के आलोचकों को अच्छी नहीं लगेगी जॉनी बेयरस्टो की ये बात!

जॉनी ने IPL को दिया तूफानी सेंचुरी का क्रेडिट.

Advertisement
Bairstow ans stokes (AP)
काउंटी की जगह IPL को चुना (AP)
pic
रविराज भारद्वाज
16 जून 2022 (Updated: 20 जून 2022, 08:29 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow). न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में उन्होंने खूब गदर काटा. बेयरस्टो ने ट्रेंट ब्रिज में खेले गए इंग्लैंड वर्सेज न्यूज़ीलैंड दूसरे टेस्ट मैच में एक तूफानी पारी खेली. और बेन स्टोक्स के साथ मिलकर टीम को बेहतरीन जीत दिलाई.

बेयरस्टो ने इस मुकाबले में 77 गेंदों पर अपनी सेंचुरी पूरी की. ये इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में दूसरी सबसे तेज सेंचुरी है. बेयरस्टो सिर्फ दो गेंदों से इंग्लैंड के लिए सबसे तेज सेंचुरी का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए. और अब बेयरस्टो ने इस तूफानी पारी का श्रेय इंडियन प्रीमियर लीग को दिया है.

IPL को जाता है श्रेय

बेयरस्टो ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के आखिरी दिन महज 92 गेंदों में 14 चौके और सात छक्के की मदद से 136 रन की बेहतरीन पारी खेली. जिसकी बदौलत इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच विकेट से जीत हासिल की. मैच के बाद दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने बताया कि IPL में खेलने की वजह उन्हें अपने गियर्स बदलने में मदद मिली. बेयरस्टो ने कहा,

'कई सारे लोग कह रहे थे कि मुझे IPL की जगह काउंटी क्रिकेट खेलना चाहिए. उनके मुताबिक यह शानदार होगा यदि आपने जरूरी मैच से पहले रेड बॉल क्रिकेट के चार मैच खेले हों. दुर्भाग्य से यह मौजूदा हालात में नहीं हो सकता है. आप IPL में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ खेल रहे होते हैं. जितना ज्यादा आप खुद को दबाव से निकाल पाएंगे, उतना ही बेहतर होंगे. क्योंकि ये उस तरह के हालात हैं जिनसे आप अतीत में गुजरे हैं. चाहे वो IPL में हो, वनडे क्रिकेट में हो या रेड-बॉल क्रिकेट में हो. हमने पिछले मैच में यही किया है और उम्मीद है कि आगे भी हम ऐसा ही करेंगे.'

IPL 2022 में जॉनी बेयरस्टो पंजाब किंग्स की टीम का हिस्सा थे. इस सीज़न उन्होंने 11 मैच में 144.57 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 253 रन बनाये थे. बता दें कि इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 23 से 27 जून के बीच खेला जाएगा. जहां अंग्रेजी टीम सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी.

आईपीएल मीडिया राइट्स नीलामी से BCCI बना धनकुबेर, इतना पैसा कहां खर्च होगा?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement