The Lallantop
Advertisement

जावेद मियांदाद का ये वीडियो देखकर सुनिल गावस्कर का दिल भर आया होगा!

जावेद मियांदाद का मानना है कि मौजुदा खिलाड़ियों को सुनिल गावस्कर के वीडियो देखने चाहिए.

Advertisement
Javed Miandad, Sunil Gavaskar
सुनिल गावस्कर, जावेद मियांदाद.
pic
पुनीत त्रिपाठी
4 जून 2022 (Updated: 5 जून 2022, 12:03 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सुनिल गावस्कर और जावेद मियांदाद. क्रिकेट ग्राउंड में इन दोनों के किस्से प्रसिद्ध रहे हैं. दोनों इंडिया और पाकिस्तान क्रिकेट के दिग्गज हैं. दोनों एक दूसरे की काबिलियत की इज्जत भी करते हैं. इन दोनों की कहानियां इंडिया-पाक क्रिकेट की किंवदंतियों का हिस्सा रही हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के यूट्यूब चैनल ने हाल में ही एक वीडियो रीलीज़ किया है जिसमें मियांदाद गावस्कर की तारिफ करते नजर आ रहे हैं.

मियांदाद इस वीडियो में कह रहे हैं कि पेस बोलर्स को खेलने की टेकनीक की बात करें तो गावस्कर से आगे कोई नही है. मियांदाद का ये भी मानना है कि मौजुदा खिलाड़ियों को गावस्कर के वीडियो देखने चाहिए. वीडियो के शुरुआत में मियांदाद गावस्कर को सलाम कर रहे हैं. इसके बाद उन्होंने कहा -

मैं आपको बहुत बड़ा प्लेयर मानता हूं. इतनी कम हाइट होने के बावजूद ये बॉल को किस तरह से छोड़ता था. उनको फॉलो किया जाना चाहिए. उन्होंने दुनिया के सारे टॉप बोलर्स को खेला है. डेनिस लीली, जेफ़ थॉमसन जैसे बोलर्स को इंडिया के बाहर शानदार तरीके से खेला है.

वीडियो में मियांदाद नए प्लेयर्स से कह रहे हैं कि उन्हें देखना चाहिए किस तरह से गावस्कर ने इंडिया के बाहर की पिचों पर फास्ट बोलर्स को खेला.

सुनिल सबसे कमाल के प्लेयर्स में से एक है. मुझे उसकी बैटिंग देखना अच्छा लगता था. मैं उसके आसपास फील्डिंग करता था और बोलता रहता था ताकि उसका कंसंट्रेशन टूटे. मैं उसे हमेशा तंग करता रहता था. कितनी दफा वो आउट हुआ और मुझे कोसता हुआ वापस गया. वो कहता - बोलता रहता है, बोलता रहता है... चुप नही रहता, बोलता रहता है...

ये वीडियो दर्शाता है कि मैदान के बाहर मियांदाद के दिल में उनके प्रतिद्वंदी के लिए कितनी इज़्ज़त और प्यार है. इस वीडियो को देखकर हर क्रिकेट फ़ैन के चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी. गावस्कर ने इंडिया के लिए 125 टेस्ट खेलकर 51.12 की औसत से 10,122 रन बनाए. वहीं दूसरी तरफ मियांदाद ने पाकिस्तान के लिए 124 टेस्ट खेले हैं. मियांदाद ने 52.6 की औसत से कुल 8832 रन बनाए हैं. 

पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद रिज़वान ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होना चाहिए

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement