The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Jasprit bumrah's wife sanjana ganesan brutually trolls english team as india beat them by 10 wickets.

बुमराह के 'छक्के' से पस्त इंग्लैंड को संजना गणेशन ने अलग ही दर्द दे दिया!

स्पोर्ट्स एंकर संजना गणेशन की ट्रोलिंग से हैरान हुए अंग्रेज.

Advertisement
BUMRAH AND GANESAN
इंग्लैंड टीम को जमकर ट्रोल किया जा रहा (Twitter/AP)
pic
रविराज भारद्वाज
13 जुलाई 2022 (Updated: 13 जुलाई 2022, 10:06 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

जसप्रीत बुमराह (Japsrit bumrah). भारतीय तेज गेंदबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ़ कमाल की बोलिंग की. बुमराह ने मैच में छह विकेट लेकर इंग्लिश बल्लेबाज़ी की कमर तोड़ दी. बुमराह ने जहां मैदान पर कहर ढाया, वहीं मैदान के बाहर उनकी पत्नी और स्पोर्ट्स एंकर संजना गणेशन ने इंग्लिश फ़ैन्स को खूब ट्रोल किया.

मंगलवार, 12 जुलाई को खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड के चार बल्लेबाज डक यानी बिना खाता खोले आउट हुए. जिसके बाद निराश इंग्लिश फ़ैन्स मैच छोड़कर फूड कोर्ट की तरफ खाने चले गए. और फूड कोर्ट में ‘क्रिस्पी डक’ नाम का एक स्टॉल भी था. इस स्टॉल के मेन्यू में ‘डक रैप’ और 'डक फैट चिप्स' जैसे आइटम थे. बस फिर क्या था, संजना ने इसी स्टॉल से इंग्लिश टीम और फ़ैन्स को ट्रोल कर दिया. और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

# इंग्लिश टीम को किया ट्रोल

संजना गणेशन ने कहा कि मैदान के अंदर के 'डक' तो शानदार थे, अब मैदान के बाहर के 'डक' को देखते हैं. संजना ने कहा,

'स्टेडियम के बाहर का फूड कोर्ट इंग्लिश फ़ैन्स से भरा हुआ है, क्योंकि वो क्रिकेट नहीं देखना चाहते हैं. यहां बहुत सारे स्टोर हैं, जिन पर खाने की कई सारी चीजें हैं. लेकिन हम एक ऐसे स्टॉल पर आए हैं, जहां से अंग्रेज बचना चाहेंगे, क्योंकि इसे 'क्रिस्पी डक' कहा जाता है. हमने एक 'डक रैप' लिया है. और हम देखना चाहते हैं कि मैदान के बाहर का 'डक' कैसा है, क्योंकि मैदान पर 'डक' काफी शानदार रहा है.'

बुमराह ने बनाया रिकॉर्ड

भारतीय गेंदबाज़ों ने कमाल की बोलिंग करते हुए इंग्लैंड को 110 रन पर ऑल-आउट कर दिया. इसी दौरान बुमराह ने एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया, जो भारतीय क्रिकेट में कभी-कभी ही दिखता है. बुमराह ने अपने 7.2 ओवर के स्पेल में 19 रन देकर छह विकेट झटके. इसमें खास बात ये रही कि इनमें से चार विकेट पारी के पहले 10 ओवर में ही आ गए. जब बुमराह ने महज़ पांच ओवर गेंदबाज़ी की थी. आखिरी बार साल 2013 में पोर्ट ऑफ स्पेन में भुवनेश्वर कुमार ने श्रीलंका के खिलाफ़ पारी के पहले 10 ओवर में चार विकेट चटकाए थे.

रोहित, विराट के रेस्ट लेने से नाराज़ हैं सुनील गावस्कर

Advertisement