The Lallantop
Advertisement

बुमराह ने कराई टीम इंडिया की वापसी, स्टोक्स-रूट को मारा बोल्ड, मुश्किल में इंग्लैंड

Jasprit Bumrah ने बेहतरीन स्पेल डाला है. बुमराह ने पहले दिन के दोनों नाबाद बैटर Joe Root और कप्तान Ben Stokes को गेम की शुरुआत में ही पवेलियन भेज दिया.

Advertisement
Jasprit Bumrah, Bumrah Wicket, Bumrah
बुमराह ने दूसरे दिन बेहतरीन स्पेल डाला (फोटो: AFP)
pic
रविराज भारद्वाज
11 जुलाई 2025 (Published: 04:52 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने बेहतरीन स्पेल डाला है. इंडियन पेसर ने मैच शुरू होते ही इंग्लैंड के मिडिल ऑर्डर की कमर तोड़ दी. बुमराह ने पहले दिन के दोनों नाबाद बैटर, जो रूट (Joe Root)  और कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को दूसरे दिन की शुरुआत में ही पवेलियन भेज दिया.

दूसरे दिन इंग्लैंड की टीम ने चार विकेट खोकर 251 रन से आगे खेलना शुरू किया. जो रूट 99 और कप्तान बेन स्टोक्स 39 रन बनाकर क्रीज पर थे. रूट ने दिन की पहली गेंद पर चौका लगाकर अपना शतक पूरा कर लिया. रूट की ये सेंचुरी 192 बॉल्स पर आई. इंग्लिश बैटर के करियर की यह 37वीं सेंचुरी थी. लेकिन दिन के तीसरे ओवर में ही बुमराह ने बेन स्टोक्स को क्लीन बोल्ड कर दिया. स्टोक्स 44 रन ही बना सके.

कुछ देर बाद ही बुमराह ने जो रूट को भी क्लीन बोल्ड कर दिया. रूट 104 रन बनाकर आउट हुए. इंग्लैंड की टीम संभलने की कोशिश ही कर रही थी कि अगली ही बॉल पर बुमराह ने क्रिस वोक्स को भी सब्स्टीट्यूट विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के हाथों कैच करा दिया. इस तरह इंग्लैंड का स्कोर 7 विकेट पर 271 रन हो गया.

बुमराह ने मैच के पहले दिन हैरी ब्रूक को भी क्लीन बोल्ड किया था. ऐसे में उनके नाम अब तक कुल चार विकेट हो चुके हैं. खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड का स्कोर 7 विकेट पर 306 रन है. बुमराह ने लीड्स में खेले गए पहले मुकाबले में भी बेहतरीन गेंदबाजी की थी. उस मैच की पहली पारी में बुमराह ने पांच विकेट हासिल किए थे.

ये भी पढ़ें: जो रूट ने रचा इतिहास, भारत के खिलाफ ऐसा करने वाले पहले बैटर बने

मैच के पहले दिन इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था. टीम की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही और 44 रन तक दोनों ओपनर आउट हो गए थे. जैक क्रॉली 18 और बेन डकेट 23 रन बनाकर आउट हुए. दोनों को नितीश रेड्डी ने विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया.

इसके बाद ओली पोप ने जो रूट के साथ मिलकर पारी को संभाला. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 109 रनों की साझेदारी हुई. पोप 44 रन बनाकर रवींद्र जडेजा की गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद क्रीज पर आए हैरी ब्रूक बड़ी पारी नहीं खेल पाए. ब्रूक 11 रन के स्कोर पर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. इंग्लैंड का स्कोर 4 विकेट पर 172 रन हो गया. लगा कि टीम इंडिया यहां से वापसी कर लेगी. लेकिन इसके बाद रूट ने कप्तान बेन स्टोक्स के साथ मिलकर पारी को संभाला था. दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड का स्कोर 4 विकेट पर 251 रन रहा था.

वीडियो: लॉर्ड्स टेस्ट में डरी इंग्लैंड, दूसरे दिन क्या होगा टीम इंडिया का प्लान?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement