The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Jannik Sinner retires after five games against Carlos Alcaraz in Cinicinnati Open final

यानिक सिनर से जीतकर भी खुश नहीं अल्कराज, भावुक पोस्ट में बताई वजह

सिनसिनाटी ओपन का फाइनल दोनों के बीच साल का चौथा फाइनल था. विंबलडन में सिनर ने जीत हासिल की थी. वहीं फ्रेंच ओपन और इटैलियन ओपन में अल्कराज ने बाजी मारी थी. अब दोनों खिलाड़ी यूएस ओपन में नजर आएंगे.

Advertisement
jannik sinner, tennis, sports news
यानिक सिनर अब यूएस ओपन में खेलते नजर आएंगे. (Photo-India Today)
pic
रिया कसाना
19 अगस्त 2025 (Updated: 19 अगस्त 2025, 06:34 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

टेनिस के फैब 4 में से अब केवल नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ही सक्रिय हैं. इस बीच नई पीढ़ी अपनी जगह बनाती दिख रही है. स्पेन के कार्लोस अल्कराज (Carlos Alcaraz) और इटली के यानिक सानिर (Jannik Sinner) की राइवलरी इन दिनों टेनिस की दुनिया की सबसे चर्चित राइवलरी है. सिनसिनाटी ओपन (Cincinnati Open)  के खिताबी मुकाबले में दोनों का सामना होना था. इस मैच के लिए फैंस काफी उत्साहित थे. हालांकि, मैच का जैसा अंत हुआ उसकी उम्मीद शायद किसी को नहीं थी. यानिक सिनर मैच के बीच रिटायर्ड हर्ट हो गए.

यानिक सिनर सहज नजर नहीं आ रहे थे

फाइनल मैच की शुरुआत से ही यानिक सिनर बहुत असहज नजर आ रहे थे. वो रिटर्न में पूरी जान नहीं लगा पा रहे थे. उनकी सर्व में भी हमेशा वाली ताकत नजर नहीं आ रही थी. पहले सेट में वो 0-5 से पीछे थे और अपनी सर्विस पर एक भी अंक हासिल नहीं कर पा रहे थे. पांचवें गेम में डबल फॉल्ट के बाद उन्होंने सिर पर आइसपैक लगाया. कुछ देर बाद उन्होंने डॉक्टर को बुलाया. स्थिति बिगड़ने पर उन्होंने अल्कराज से हाथ मिलाया और मुकाबले से हट गए.

सिनर ने मांगी माफी

रिटायर होने के बाद सिनर बहुत भावुक नजर आए. अल्कराज ने उन्हें जाकर सांत्वना दी. सिनर ने मैच के बाद कहा,

मैंने कोशिश की, लेकिन नहीं कर पाया. मैं अपने फैंस से माफी मांगता हूं. मैं आप सभी को निराश करने के लिए माफी चाहता हूं. मुझे कल (18 अगस्त) से अच्छा महसूस नहीं हो रहा था. मुझे लगा कि शायद रात में तबीयत ठीक हो जाएगी, लेकिन और खराब हो गई. मैंने खेलने की कोशिश की, लेकिन मुझसे नहीं हो पाया.

ये भी पढ़ें- नहीं रुकने वाले सरफराज! एक और सेंचुरी के साथ सेलेक्टर्स को दिया जवाब, कब तक करेंगे 

अल्कराज ने भी सिनर ने के लिए किया पोस्ट

सिनर के रिटायर होने के बाद खिताब अल्कराज के नाम हुआ. अल्कराज सिनसिनाटी खिताब जीतने वाले तीसरे स्पेनिश खिलाड़ी बने. उनसे पहले कार्लोस मोया और राफेल नडाल यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं. यह उनके करियर का 22वां एटीपी खिताब है. मैच के बाद अल्कराज ने सिनर के साथ तस्वीर शेयर की. उन्होंने लिखा,

मुझे आपके लिए बुरा लग रहा है सिनर. कोई भी ऐसे नहीं जीतना चाहता, जब सामने वाला खिलाड़ी रिटायर हो जाए. खासतौर पर ऐसे फाइनल में. आपके जल्दी ठीक होने की कामना करता हूं. सिनसिनाटी में इस हफ्ते अपने प्रदर्शन से बहुत खुश हूं. मुुुझे लग रहा है कि मैं यूएस ओपन के लिए तैयार हूं.

यह इस साल दोनों के बीच चौथा फाइनल था. विंबलडन में सिनर ने जीत हासिल की थी. वहीं फ्रेंच ओपन और इटालियन ओपन में अल्कराज ने बाजी मारी थी. अब दोनों खिलाड़ी यूएस ओपन में नजर आएंगे. सिनर यहां अपना खिताब बचाने के इरादे से उतरेंगे. हालांकि, अब सिनर के यूएस ओपन 2025 के मिक्स्ड डबल्स मुकाबले पर भी संशय है, जहां वे चेक खिलाड़ी कतेरीना सिनीकोवा के साथ उतरने वाले थे. उनका मुकाबला 19 अगस्त को एलेक्जेंडर ज्वेरेव और बेलेंडा बेनकिक की जोड़ी से होनी थी. 

वीडियो: विराट-रोहित के रिटायरमेंट पर पूर्व क्रिकेटर का चौंकाने वाला दावा

Advertisement