The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • After loss in Edgbaston English Coach Brendon McCullum demands bowling friendly pitch in Lords Jofra Archer and Gus Atkinson likely to return

एजबेस्टन में हार के बाद इंग्लैंड की चाल, लॉर्ड्स में ‘खतरनाक’ पिच की डिमांड!

Anderson-Tendulkar Trophy में अब दोनों टीम बराबरी पर है. Edgbaston Test में मिली हार इंग्ल‍िश कोच Brendon McCullum नहीं पचा पा रहे हैं. अब तक दोनों मैच में बैटिंग फ्रेंडली विकेट चाहने वाले कोच ने Lord's Test के लिए बॉलर्स के लिए मददगार पिच की डिमांग की है.

Advertisement
Brendon McCullum, Ben Stokes, Lord's Test, Edgbaston Test, India Tour of England
इंग्ल‍िश कोच ब्रेंडन मैक्कुल्लम ने लॉर्ड्स टेस्ट के लिए मांगी बॉलर्स फ्रेंडली विकेट. (फोटो-AP)
pic
सुकांत सौरभ
8 जुलाई 2025 (Published: 01:48 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एजबेस्टन टेस्ट (Edgbaston Test) में 336 रनों से मिली हार के बाद इंग्लैंड ने लॉर्ड्स के लिए बॉलर्स के लिए मददगार पिच की डिमांड कर दी है. 10 जुलाई से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मुकाबले में जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) और गस एटकिंसन (Gus Atkinson) की वापसी हो सकती है. एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी (Anderson-Tendulkar Trophy) के शुरुआती दो टेस्ट में एक-एक जीत के साथ अब दोनों ही टीम लॉर्ड्स में बढ़त बनाने की इरादे से उतरेगी. एल्बो और बैक इंजरी से जूझ रहे आर्चर फरवरी 2021 के बाद पहली बार टेस्ट क्र‍िकेट में वापसी के लिए तैयार हैं. वहीं, दूसरे टेस्ट में हैम्सट्र‍िंग की चोट के कारण नहीं खेल सके एटकिंसन भी इस मैच में इंग्ल‍िश टीम में वापसी कर सकते हैं. 

मैक्कुल्लम ने क्या कहा?

इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैक्कुल्लम ने कहा कि वह चाहते हैं कि लॉर्ड्स की पिच में थोड़ी अध‍िक पेस और बाउंस हो. साथ ही थोड़ी साइडवेज मूवमेंट भी हो. इसके लिए MCC के हेड ग्राउंड्समैन कार्ल मैक्डर्मोट से उन्होंने अनुरोध भी किया है. कुल मिलाकर उन्होंने पिछले महीने हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनश‍िप के फाइनल जैसी पिच बनाने की बात की है, जहां हमने पैट कमिंस और कगिसो रबाडा को लॉर्ड्स में सीम मूवमेंट मिलते देखा है. ESPN Cricinfo को दिए बयान में मैक्कुल्लम ने कहा,

ये मैच वैसे भी ब्लॉकबस्टर होगा. ये काफी मज़ेदार होने वाला है खासकर अगर पिच में काफी जान हो.

इंग्लैंड ने लीड्स और एजबेस्टन में अपनी आक्रामक बैजबॉल शैली की मदद के लिए फ्लैट पिच बनवाए थे. थोड़ी अध‍िक बाउंस और कैरी मिलने के कारण लीड्स में उन्होंने 5 विकेट से जीत दर्ज कर ली, लेकिन एजबेस्टन में कंडीशंस थोड़े सब कॉन्‍टिनेंटल थे. नतीजा ये हुआ कि इंग्लिश बॉलर्स इससे अध‍िक मदद नहीं ले सके, वहीं आकाश दीप और मोहम्मद सिराज काफी खतरनाक दिखे. और भारत ने सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया.

ये भी पढ़ें : 'उम्मीद नहीं थी...', आकाश दीप की कैंसर पीड़ित बहन ने उनके बारे में क्या बताया? 

दूसरे टेस्ट से पहले आर्चर ने इंग्लैंड के साथ खूब प्रैक्टिस की थी. पिछले महीने काउंटी चैंपियनश‍िप में ससेक्स का हिस्सा रहे आर्चर ने प्रैक्टिस स्ट्र‍िप्स पर लगातार बॉलिंग कर अपना वर्कलोड बढ़ाने की कोश‍िश की. फिर भी मैच में वह टीम का हिस्सा नहीं थे, लेकिन कोच मैक्कुल्लम ने कहा है कि वह लॉर्ड्स में टीम में जरूर शामिल होंगे. ब्रेंडन ने कहा, 

वह सेलेक्शन के लिए जरूर उपलब्ध होंगे. हमारे सीमर्स के लिए शुरुआती दोनों टेस्ट अच्छे नहीं रहे, अब लॉर्ड्स में खेलने से पहले हमें इस पर थोड़ा ध्यान देना होगा. हम चाहेंगे कि इस क्षेत्र में हम थोड़ा स्टेबल हों, जोफ्रा फिट लग रहे हैं. वह स्वस्थ और तैयार दिख रहे हैं जो हमारे लिए काफी एक्साइटिंग है. हमें पता है टेस्ट क्र‍िकेट में वो क्या कर सकते हैं. हमें उम्मीद है कि उन्हें जब मौका मिलेगा वो अपनी लय ढूंढ़ने में सफल होंगे.  

लॉर्ड्स टेस्ट के लिए गस एटकिंसन को भी टीम में शामिल कर लिया गया है. उन्हें लेकर ब्रेंडन ने कहा, 

हमें गस पर भी ध्यान देना होगा. हमें पहले ये देखना होगा कि हमारे सीमर्स कितने रिकवर हो पाते हैं. एजबेस्टन में उन पर काफी हेवी वर्कलोड था. जब आप विकेट लेने की कोशिश करते हो, तो कई बार आप अपने स्पेल में थोड़ा अध‍िक जान लगाते हो. हमें ये देखना होगा वो कैसे हैं तभी हम अगले टेस्ट के लिए अंतिम फैसला ले सकते हैं.

भारत की क्या होगी रणनीत‍ि?

लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया में भी जसप्रीत बुमराह की वापसी तय है. अगर पिच में पेस बॉलर्स को मदद होगी, तो ये देखना होगा कि कोच गंभीर और कप्तान गिल किस संयोजन के साथ उतरते हैं. एजबेस्टन में टीम ने अतिर‍िक्त स्पिनर वॉश‍िंगटन सुंदर को ख‍िलाया था, क्योंकि वहां पता था कि अंतिम दो दिन बॉल टर्न होगी. ऐसे में लॉर्ड्स में शार्दुल ठाकुर की भी वापसी हो सकती है. 

वीडियो: शुभमन गिल की डबल सेंचुरी से भी उनके पिता का मन भरा नहीं, क्या शिकायत कर दी?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement