'परम सुंदरी' की पूरी कहानी फिल्म के टाइटल में ही है. फिल्म में सबकुछ परम सुंदरहै. लोग, कपड़े, लोकेशन. सब चकाचक. मगर कोई चीज़ नई नहीं है. फिल्म का नाम 'रामलीला' जैसे नामों से प्रेरित है. जिसमें फिल्म के दोनों मुख्य किरदारों के नामसमाहित हैं. ऑवरऑल ये फिल्म कैसी है, जानने के लिए देखिए वीडियो.