The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Ishan Kishan is ruining his career by not playing domestic first class cricket might not get selected for T20 World Cup 2024

ईशान किशन का क्या होगा... वर्ल्ड कप की रेस से बाहर हुआ झारखंड का विकेटकीपर?

ईशान किशन का क्या होगा? ये सवाल बीते कुछ दिनों से लगातार किया जा रहा है. लेकिन इसका जवाब शायद किसी के पास नहीं है. ईशान लंबे वक्त से इंडियन क्रिकेट सेटअप से दूर हैं.

Advertisement
ईशान किशन (पीटीआई फ़ाइल)
ईशान किशन से नाराज़ है BCCI (PTI FILE)
pic
सूरज पांडेय
1 फ़रवरी 2024 (Published: 02:33 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ईशान किशन का क्या होगा? ये सवाल बीते कुछ दिनों से लगातार किया जा रहा है. लेकिन इसका जवाब शायद किसी के पास नहीं है. ईशान लंबे वक्त से इंडियन क्रिकेट सेटअप से दूर हैं. उन्होंने साउथ अफ़्रीका टुअर की टेस्ट टीम से नाम वापस ले लिया था. और घर लौट आए थे. इसके बाद से ही वह क्रिकेट से दूर हैं. उस वक्त BCCI ने कहा था कि ईशान व्यक्तिगत कारणों के चलते इस टेस्ट सीरीज़ में नहीं खेलेंगे.

लेकिन इसके बाद ईशान को अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ़ हुई तीन मैच की T20I सीरीज़ में भी नहीं देखा गया. अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ़ T20I सीरीज़ के दौरान हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बताया था कि ईशान ने खुद ब्रेक मांगा था. और वह सेलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं हैं. द्रविड़ ने ये भी कहा था कि इंडियन टीम में वापसी से पहले अब ईशान को घरेलू क्रिकेट खेलना होगा.

लेकिन ईशान अभी तक झारखंड के एक भी रणजी मैच में खेलते नहीं दिखे हैं. और अभी तक उनके आगे के मैचेज़ में खेलने पर भी कोई अपडेट नहीं है. टेलिग्राफ़ के मुताब़िक इस मामले में BCCI के पास भी कोई अपडेट नहीं है. उन्हें नहीं पता कि ईशान का प्लान क्या है. इसलिए इस बात की बहुत कम संभावना है कि ईशान को इंग्लैंड के खिलाफ़ बचे हुए टेस्ट मैचेज़ में चुना जाएगा.

यह भी पढ़ें: सरफ़राज़ का डेब्यू... पठान और डी विलियर्स ने इस सेलेक्शन पर क्या बोल दिया!

यानी ईशान किशन IPL2024 से पहले खेलते नहीं दिखने वाले. और इस टूर्नामेंट के बाद भारत सफेद गेंद से और कोई सीरीज़ नहीं खेलने वाला. टीम सीधे T20 वर्ल्ड कप में उतरेगी. इसी रिपोर्ट के मुताबिक झारखंड क्रिकेट असोसिएशन को भी ईशान किशन के बारे में कुछ नहीं पता. ना ही उन्हें ये पता है कि ईशान इस सीजन रणजी ट्रॉफ़ी में खेलेंगे या नहीं.

ईशान की ये हरकत अजित आगरकर की अगुवाई वाली सेलेक्शन कमिटी को एकदम पसंद नहीं आई है. और दावा है कि ईशान T20 वर्ल्ड कप के संभावित प्लेयर्स की लिस्ट में बहुत पीछे छूट चुके हैं. कहा जा रहा है कि विकेटकीपर के रूप में संजू सैमसन और जितेश शर्मा का नाम आगे चल रहा है.

संजू हाल ही में टीम इंडिया में लौटे हैं, जबकि जितेश ने भी डेब्यू कर लिया है. जितेश निचले ऑर्डर में खेलकर फ़िनिशर का काम कर सकते हैं. बेख़ौफ़ खेलने का उनका अंदाज सबको पसंद है. वह कम गेंदों पर ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की क्षमता रखते हैं. और जिस तरह से हाल में रिंकू ने प्रदर्शन किया है, उसे देख रिंकू और जितेश का साथ आना टीम इंडिया के लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है. जबकि संजू सैमसन उन पोजिशंस पर खेल सकते हैं, जहां ईशान खेलते आए हैं. यानी ओपन या नंबर तीन-चार.

वीडियो: ईशान किशन के साथ BCCI गलत कर रही है ऐसा कहकर भड़क गए पाकिस्तान के पूर्व कप्तान

Advertisement