The Lallantop
Advertisement

IPL किस चैनल और OTT प्लेटफॉर्म पर दिखेगा?

BCCI की ओर से आईपीएल के 2023 से 2027 साइकिल के लिए मीडिया राइट्स हासिल करने वाली कंपनियों के नाम की घोषणा कर दी गयी है.

Advertisement
IPL Media Rights
IPL मीडिया राइट्स 2023-2027 (फोटो: ट्विटर)
14 जून 2022 (Updated: 15 जून 2022, 07:49 IST)
Updated: 15 जून 2022 07:49 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले 5 साल के लिए टीवी और डिजिटल मीडिया राइट्स हासिल करने वाली कंपनियों के नाम की घोषणा कर दी गई है. इस घोषणा के साथ मीडिया राइट्स का ऑक्शन खत्म हो गया है. IPLके ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इसकी जानकारी दी गई. BCCI ने इस मामले में ट्वीट किया, 

‘स्टार स्पोर्ट्स इंडिया (Star Sports) को फिर से जुड़ने के लिए धन्यवाद. वायकॉम 18 (Viacom 18) और टाइम्स इंटरनेट (Times Internet) का स्वागत. यह अगले 5 साल की प्रोमिसिंग जर्नी की शुरुआत है. हम इसके शुरू होने का इंतजार नहीं कर सकते.’

BCCI सचिव जय शाह ने बताया कि आने वाले पांच सालों के लिए डिजिटल राइट्स वायकाॅम 18 को मिले हैं. उन्होंने ट्विटर पर इसके बारे में जानकारी शेयर की. जय शाह ने ट्वीट कर वायकॉम को बधाई दी और ऑक्शन में बोली लगाने वालों का शुक्रिया भी किया. जय शाह ने ट्वीट कर लिखा, 

‘वायकॉम-18 ने 23,758 करोड़ रुपये में डिजिटल राइट्स खरीद लिए हैं. भारत ने डिजिटल क्रांति को देखा है और इस सेक्टर में असीम क्षमता है. डिजिटल लैंडस्केप ने क्रिकेट को देखने के तरीके को बदल दिया है, यही कारण है कि खेल की बढ़ोतरी के लिए ये काफी अहम फैक्टर बन गया है.’

जय शाह ने यह जानकारी भी दी कि वायकॉम-18 ने ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और यूनाइटेड किंगडम के राइट्स भी खरीद लिए हैं. जबकि टाइम्स इंटरनेट ने MENA (मिडिल ईस्ट) और अमेरिका के सभी राइट्स खरीदे हैं. टाइम्स के पास अन्य देशों के राइट्स भी होंगे. जय शाह ने कहा कि इससे  पूरी दुनिया में क्रिकेट के प्रेमियों को IPL का टॉप क्लास क्रिकेट देखने को मिलेगा. जय शाह ने ट्वीट कर आगे लिखा, 

‘मैं उन सभी का शुक्रिया करता हूं जिन्होंने इस ऑक्शन में हिस्सा लिया. BCCI अपनी ओर से हर संभव मदद करने और सहयोग करने को तैयार है. BCCI को इस ऑक्शन से जो भी कमाई हुई है. उसका इस्तेमाल घरेलू क्रिकेट की जड़ों को मजबूत करने में किया जाएगा ताकि फैन्स का क्रिकेट देखने का अनुभव और बेहतर हो सके.’

जय शाह ने आगे कहा, 

‘अब वक्त है कि स्टेट एसोसिएशन्स, IPL फ्रेंचाइज़ी एक साथ आएं और क्रिकेट फैन्स को IPL का शानदार अनुभव मुहैया कराएं और वर्ल्ड क्लास क्रिकेट का अनुभव प्रदान करें.’

IPL का आगाज साल 2008 में हुआ था. आज जब इसके 15 सीज़न पूरे हो चुके हैं, तब IPL इतना बड़ा हो गया है कि उसकी गिनती दुनिया की दूसरी सबसे महंगी लीग में हो रही है. BCCI पांच सालों में आईपीएल के 410 मैच आयोजित करने की योजना बना चुका है. 2023-24 में 74 मैच , 2025 और 2026 में 84 मैच जबकि 2027 में 94 मैच कराए जा सकते हैं. वहीं IPL 2022 से 8 की जगह 10 टीमों को मौका दिया गया है.
 

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement