वो 5 प्लेयर्स जो रिंकू से पहले रातों रात स्टार बने, फिर टीम इंडिया के लिए खेलने लगे!
एक की गिनती दुनिया के महानतम खिलाड़ियों में होती है.

10 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में रिंकू सिंह ने इतिहास रच दिया. रिंकू ने मैच के आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्के जड़ अपनी टीम को जीत दिला दी. और इसके साथ ही वो रातों-रात स्टार बन गए. हर तरफ रिंकू सिंह का नाम छाया हुआ है.
हालांकि ये पहली बार नहीं है, जब IPL में शानदार प्रदर्शन कर कोई खिलाड़ी इतनी चर्चा में आया है. इससे पहले भी IPL के जरिए कई खिलाड़ी दुनिया के सामने छा चुके हैं. जिसमें पॉल वल्थाटी और स्वप्निल असनोडकर जैसे प्लेयर भी शामिल हैं. हालांकि रातों-रात स्टार बने ये खिलाड़ी एकदम से गायब भी हो गए. वहीं कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जिन्होंने IPL में शानदार प्रदर्शन के जरिए अपना नाम कमाया और वो आज टीम इंडिया के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बन चुके हैं. तो हम आपको इन्हीं प्लेयर्स के बारे में बताने जा रहे हैं.
हार्दिक पंड्यालिस्ट में पहला नाम है, टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या का. साल 2015 में अपना IPL डेब्यू करने वाले पंड्या उसी सीज़न एक मुकाबले के दौरान छा गए थे. 14 मई 2015 को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार्दिक पंड्या ने 31 गेंद पर 61 रन की धुआंधार पारी खेली. पंड्या ने पोलार्ड के साथ मिलकर 92 रन की पार्टनरशिप की. जिसकी बदौलत मुंबई इंडियंस ने मैच में 4 विकेट खोकर 171 रन बनाए और मैच में 5 रन से जीत हासिल की. हार्दिक पंड्या को उनकी शानदार पारी के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया.
इस मैच के बाद हार्दिक की क्रिकेट फैन्स ने जमकर तारीफ की. इस शानदार प्रदर्शन के कुछ समय बाद उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका भी मिल गया. पंड्या ने 26 जनवरी 2016 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया. और आज वो टीम इंडिया की बैकबोन के तौर पर जाने जाते हैं.

लिस्ट में अगला नाम है, टीम इंडिया के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का. उन्होंने साल 2009 में अपना IPL डेब्यू किया. और अगले ही सीज़न में धमाल मचा दिया. 13 अप्रैल 2010 को कोलकाता के खिलाफ खेले गए मुकाबले में अश्विन ने इनिंग का पहला ओवर डाला और 16 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. जिसकी बदौलत चेन्नई ने मैच में 9 विकेट से जीत हासिल की. अश्विन को इस शानदार प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच चुना' गया. इसके बाद से ही अश्विन क्रिकेट जगत में छा गए. अश्विन को जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने का भी मौका मिला. उन्होंने 5 जून 2010 को अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया. फिलहाल उनकी गिनती दुनिया के महानतम स्पिनर्स में होती है.
अक्षर पटेललिस्ट में अगला नाम है इंडियन टीम के ऑलराउंडर अक्षर पटेल का. जिन्होंने साल 2014 में पंजाब के लिए अपना IPL डेब्यू किया. 19 मई 2014 को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उन्होंने कठिन परिस्थितियों में नाबाद 41 रन की पारी खेल पंजाब को आखिरी गेंद पर जीत दिला दी. इस सीज़न उन्होंने कुल 17 विकेट भी हासिल किए. कुछ दिन बाद ही उन्हें 15 जून 2014 को बांग्लादेश के खिलाफ इंटरनेशनल डेब्यू का मौका मिला. आज वो टीम इंडिया के लिए एक बेहद महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं.
सूर्यकुमार यादवलिस्ट में चौथा नाम है सूर्यकुमार यादव का. साल 2012 में IPL डेब्यू करने वाले सूर्यकुमार यादव के लिए शुरुआती 6 सीज़न कुछ खास नहीं रहे. लेकिन 2018 के सीज़न में उनका बल्ला खूब बोला. 4 मई 2018 को पंजाब के खिलाफ खेले गए मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने ओपनिंग करते हुए 57 रन बनाए. और टीम की जीत की नींव रखी. इस सीज़न में सूर्या ने 14 मैच में कुल 512 रन बनाए. 14 मार्च 2021 को इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सूर्या फिलहाल विश्व के नंबर-1 T20I बैटर हैं.
जसप्रीत बुमराहअब बात करते हैं फास्ट बॉलर जसप्रीत बुमराह के बारे में. उन्होंने साल 2013 में अपना IPL डेब्यू किया. पहले सीज़न में वो कोई खास कमाल नहीं दिखा सके. हालांकि अगले ही सीज़न में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन के जरिए अपनी पहचान बना ली. बुमराह ने 6 मई 2014 को बैंगलोर के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 22 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. जिसमें एबी डी विलियर्स का विकेट भी शामिल था. 23 जनवरी 2016 को इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले बुमराह की गिनती आज दुनिया के सबसे बेहतरीन बॉलर्स में होती है.
वीडियो: रिंकू सिंह के पांच छक्कों ने असली मौज़ तो सोशल मीडिया पर कराई!