The Lallantop
Advertisement

14 साल के वैभव सूर्यवंशी की चौतरफा तारीफ, क्रिकेट के 'भगवान' भी खुद को न रोक पाए

राजस्थान रॉयल्स ने जब Vaibhav Sooryavanshi को IPL ऑक्शन में खरीदा तब यह खिलाड़ी केवल 13 साल का था. अपने डेब्यू सीजन के तीसरे ही मैच में इस खिलाड़ी ने शतकीय पारी खेली और कई दिग्गजों के रिकॉर्ड तोड़े.

Advertisement
vaibhav sooryavanshi, ipl 2025, cricket news
वैभव सूर्यवंशी आईपीएल के सबसे युवा शतकवीर बने. (Photo- PTI)
pic
रिया कसाना
28 अप्रैल 2025 (Updated: 28 अप्रैल 2025, 12:27 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

IPL के इतिहास में 28 अप्रैल 2025 की शाम हमेशा याद रखी जाएगी! कारण है 14 साल का वह खिलाड़ी जो इस सीजन की शुरुआत से ही चर्चा में है. नाम है वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Sooryavanshi). वैभव ने गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ महज 35 गेंदों में शतक जड़ दिया. वो T20 क्रिकेट में शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. साथ ही सबसे तेज T20 शतक लगाने वाले भारतीय भी हो गए हैं. 

वैभव के इस शतक के बाद सोशल मीडिया पर सिर्फ उनके नाम की ही चर्चा हो रही है. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के अलावा क्रिकेट की दुनिया के कई बड़े नामों ने इस युवा स्टार की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. सचिन ने वैभव के शतक का वीडियो का शेयर किया. उन्होंने पारी के बारे में विस्तार से लिखा,

वैभव की निडर अप्रोच, बैट स्पीड, लेंथ को जल्दी पिक करना और गेंद की एनर्जी को ट्रांसफर करने की काबिलियत उनकी इस शानदार पारी की रेसिपी है.

एंड रिजल्ट: 101 रन 35 गेंद 
वेल प्लेड.

भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने एक्स पर लिखा,

जब आप 14 साल के थे तो आप क्या कर रहे थे? यह बच्चा बिना पलक झपकाए दुनिया के बेस्ट गेंदबाजों का सामना कर रहा है. वैभव सूर्यवंशी, यह नाम याद रखिएगा! निडर होकर खेल रहा है. अगली जनरेशन को ऐसा खेलता देखकर गर्व महसूस हो रहा है.

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने लिखा,

वैभव सूर्यवंशी, क्या बेहतरीन टैलेंट हैं. सिर्फ 14 साल की उम्र में शतक लगाना अनरियल है. हमेशा चमकते रहो भाई.

सूर्यवंशी से पहले IPL में सबसे तेज शतक बनाने वाले भारतीय यूसुफ पठान थे. पठान ने 13 मार्च 2010 को राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ 37 गेंद में शतक लगाया था. पठान ने लिखा

युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय होने का मेरा रिकॉर्ड तोड़ने के लिए बहुत बधाई. राजस्थान रॉयल्स की ओर से यह खेलते हुए यह रिकॉर्ड तोड़ा, यह बात मुझे और खास लगी. इस फ्रैंचाइजी में युवाओं के लिए कुछ तो जादू है.'

वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी क्रिस श्रीकांत ने लिखा,

14 साल की उम्र में ज्यादतर बच्चे सपने देखते हैं और आईसक्रीम खाते हैं. वैभव सूर्यवंशी ने इस सीजन के मजबूत दावेदार के खिलाफ 100 बना दिए. अपनी उम्र से ज्यादा क्लास और हिम्मत है. हम एक सितारे को उभरते हुए देख रहे हैं. भारतीय क्रिकेट का अगला सुपरस्टार यहां हैं.
 

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरॉन फिंच ने लिखा, 

क्या आपने ऐसा कुछ पहले देखा है. वैभव सूर्यवंशी क्या टैलेंट है.

बता दें कि वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स ने 1 करोड़ 10 लाख रुपए में खरीदा था. GT के खिलाफ उन्होंने 38 गेंदों में 101 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने सात चौके और 11 छक्के जमाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 265.79 का था. उनकी पारी की मदद से राजस्थान ने 210 रनों का टारगेट 15 ओवर 5 गेंद में हासिल कर लिया. वैभव को इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ दी मैच अवॉर्ड भी दिया गया.

वीडियो: IPL 2025: जीत के बाद विराट कोहली का सेलिब्रेशन वायरल, पॉइंट्स टेबल में टॉप पर RCB

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement