The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • IPL 2025 RCB vs PBKS What celebrities and cricketers said on RCB victory

RCB की जीत से ज्यादा बॉलीवुड और क्रिकेट स्टार्स इस एक खिलाड़ी के लिए खुश हैं

IPL 2025 Final: अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में हुए फाइनल मुकाबले में RCB ने PBKS को 6 रन से हराया. इसके बाद क्रिकेट स्टार्स से लेकर सेलिब्रिटीज तक ने प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement
IPL 2025 RCB vs PBKS What celebrities and cricketers  said on RCB victory
RCB ने PBKS को 6 रन से हराकर खि‍ताब जीता. (फोटो-PTI)
4 जून 2025 (Published: 10:20 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

18 साल में पहली बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने IPL खिताब जीत लिया है. अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में हुए फाइनल मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) को RCB ने 6 रन से हराया. RCB की जीत पर और खासकर विराट कोहली को लेकर क्रिकेट स्टार्स से लेकर सेलिब्रिटीज ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

क्या बोले स्टार क्रिकेटर्स?

सबसे पहले बात क्रिकेटर्स की. और इसमें भी दिग्गज सचिन तेंडुलकर की. सचिन ने अपने X पर पोस्ट किया.

RCB को पहली IPL ट्रॉफी के लिए बधाई. 18 नंबर की जर्सी वाले प्लेयर का 18वें ए‍डिशन में ट्राॅॅॅफी उठाना फिट है. वेेल प्लेड एंड वेल डिजवर्ड. PBKS ने भी अच्छा खेल दिखाया.        

वहीं, सुरेश रैना ने भी RCB की जीत पर X पर पोस्ट किया, 

ई साला कप नमदे
ई साला कप नमदु 
RCB को मेडेन IPL टाइटल के लिए बधाई. GOAT विराट कोहली के लिए बहुत खुश हूं. ये जीत उनके साथ जीवनभर रहेगी.  

रॉबिन उथप्पा ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा, 

RCB ने फाइनली कर दिखाया. 18 साल का इंतजार खत्म हो गया है. क्या जीत थी, क्या रात थी, क्या कहानी थी! ई साला कप नमदु!

वेस्टइंडीज के क्रिकेटर इयान बिशप ने भी RCB को बधाई दी. उन्होंने X पर लिखा,

RCB को पहले IPL टाइटल की बधाई. 18 साल और 18 नंबर, क्या कहानी है. ये जर्नी लंबी थी, लेकिन इंतजार के लायक थी.

मोहम्मद शमी ने भी X पर लिखा, 

RCB को बहुत बधाई. फैन्स और टीम के लिए क्या पल था. RCB की दिल और आत्मा विराट कोहली. हैट्स ऑफ चैंपियन.

भारतीय टीम के पूर्व आलराउंडर इरफान पठान ने लिखा कि ये ट्रॉफी RCB के फैंस के नाम. उन्होंने X पर लिखा,

अगर आरसीबी के फैन जैसी लॉयल्टी आपको मिल जाए, तो दुनिया में आप कोई भी जंग जीत सकते हैं.

क्या बोले सेलिब्रिटीज? 

अब बात करते हैं सेलिब्रिटीज की. बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड तक कई दिग्गज सितारों ने RCB को जीत की बधाई दी. अल्लू अर्जुन ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा,

इंतज़ार खत्म हुआ. “ई साला कप नमदे!” आखिरकार! हम इस दिन का 18 साल से इंतज़ार कर रहे थे. RCB को बहुत-बहुत बधाई!

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर विराट कोहली और एबी डिविलियर्स की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, “यह सबकुछ है.” वहीं, सोनू सूद ने इंस्टाग्राम पर मैदान से कोहली और टीम के अन्य सदस्यों की तस्वीरें शेयर कीं. कैप्शन दिया, 

RCB! मेहनत का फल मीठा होता है - आखिरकार! विराट कोहली भाई और टीम, दिल से बधाई. पंजाब - किस्मत अच्छी नहीं रही, दिल और चरित्र के साथ खेला. दोनों पक्षों को बधाई.

एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा, “यहां जीत की खुशबू आ रही है.”

ये भी पढ़ें: RCB बनी IPL 2025 चैंपियन, रो पड़े विराट कोहली!

मैच में क्या हुआ?

IPL 2025 के फाइनल में टॉस जीतकर PBKS ने पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. RCB ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 190 रन बनाए. टीम की ओर से विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए. PBKS की तरफ से अर्शदीप और जेमिसन ने 3-3 विकेट झटके. 

पंजाब किंग्स के सामने 191 रन का टारगेट था. टीम को अच्छी शुरुआत भी मिल गई. लेकिन, लगातार विकेट गिरने से पंजाब मैच से दूर होती चली गई. जोश इंगलिस ने 39 रन बनाए, पर लिविंगस्टन के शानदार कैच ने उनकी पारी का भी अंत कर दिया. शशांक सिंह आखिर तक टिके रहे. उन्होंने 30 गेंदों पर 61 रन बनाए. लेकिन, वह जीत के लिए काफी नहीं थे. RCB की ओर से क्रुणाल पंड्या ने सबसे अच्छी बॉलिंग की. उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 17 रन देकर 2 विकेट झटके.

वीडियो: IPL Final: फाइनल से ठीक पहले लल्लनटॉप न्यूजरूम में हो गई तगड़ी बहस

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement