The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • IPL 2025 RCB vs PBKS Final RCB became the IPL champion

RCB बनी IPL 2025 चैंपियन, रो पड़े विराट कोहली!

IPL ट्रॉफी की विराट कोहली के लिए कितनी एहमियत है, इसका अंदाजा लास्ट ओवर खत्म होने से पहले लग गया. अंतिम ओवर में 29 रनों को चेज करते हुए जब PBKS के बल्लेबाजों से शुरुआती दो बॉल्स पर कोई बाउंड्री नहीं लगी तो विराट ने अपने हाथों से अपनी आंखें भींच लीं.

Advertisement
Virat Kohli, IPL  FInal, RCB Champion
RCB ने IPL 2025 का खि‍ताब जीत लिया. (फोटो-PTI)
pic
सुकांत सौरभ
3 जून 2025 (Updated: 3 जून 2025, 12:00 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

'ई साला कप नमदे.' आखिरकार साल 2025 में RCB की ये टैगलाइन सही हो गई है. IPL के 18वें संस्करण में 18 नंबर की जर्सी वाले विराट कोहली IPL चैंपियन बन गए हैं. उनके कैबिनेट में अगर एक चीज की कमी थी तो वो IPL की ट्रॉफी थी. जो काम दिग्गज कप्तान राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले, डेनियल विटोरी, विराट कोहली और फाफ डुप्लेसिस नहीं कर सके, वो कर दिखाया है रजत पाटीदार ने.

अपने इमोशंस को कंट्रोल नहीं कर सके विराट

IPL ट्रॉफी की विराट कोहली के लिए कितनी एहमियत है, इसका अंदाजा लास्ट ओवर खत्म होने से पहले लग गया. अंतिम ओवर में 29 रनों को चेज करते हुए जब PBKS के बल्लेबाजों से शुरुआती दो बॉल्स पर कोई बाउंड्री नहीं लगी तो विराट ने अपने हाथों से अपनी आंखें भींच लीं. RCB फैन्स समझ गए थे कि उनका हीरो रो रहा है. कोहली को पता लग गया था कि अब RCB चैंपियन बन जाएगी. इस एहसास ने उनकी भावनाओं के बांध को तोड़ दिया. विराट एक बच्चे की तरह फफकते दिखे. 

यही कारण था कि लास्ट ओवर खत्म होते ही RCB प्लेयर्स दौड़कर रो रहे विराट कोहली के पास पहुंच गए और उन्हें गले लगा लिया. 

ये भी पढ़ें : बल्ले नहीं चला तो फिल सॉल्ट ने फील्डिंग में किया कमाल, झूम उठे विराट

मैच में क्या हुआ?

IPL 2025 के फाइनल में टॉस जीतकर PBKS ने पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. RCB ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 190 रन बनाए. टीम की ओर से विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए. PBKS की तरफ से अर्शदीप और जेमिसन ने 3-3 विकेट झटके. 

पंजाब किंग्स के सामने 191 रन का टारगेट था. टीम को अच्छी शुरुआत भी मिल गई. लेकिन, लगातार विकेट गिरने से पंजाब मैच से दूर होती चली गई. जोश इंगलिस ने 39 रन बनाए, पर लिविंगस्टन के शानदार कैच ने उनकी पारी का भी अंत कर दिया. शशांक सिंह आखिर तक टिके रहे. उन्होंने 30 गेंदों पर 61 रन बनाए. लेकिन, वह जीत के लिए काफी नहीं थे. RCB की ओर से क्रुणाल पंड्या ने सबसे अच्छी बॉलिंग की. उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 17 रन देकर 2 विकेट झटके.

वीडियो: IPL Final: फाइनल से ठीक पहले लल्लनटॉप न्यूजरूम में हो गई तगड़ी बहस

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement