The Lallantop
Advertisement

पत्रकार ने लिखा- बेंगलुरु क्यों नहीं जीतती, RCB ने कहा- टीम से जुड़ो, बंदा आया और टीम जीत गई!

फ्रेडी वाइल्ड ने अपने करियर की शुरुआत स्वतंत्र खेल पत्रकार के तौर पर की थी. उन्होंने अपनी किताब में RCB के IPL ना जीत पाने के कारण विस्तार से बताए थे. साल 2023 में RCB ने अपनी टीम से जोड़ा, बने हेड एनालिस्ट.

Advertisement
Freddie Wilde Head Analyst RCB
जीत की ट्रॉफी के साथ फ्रेडी और उनकी लिखी किताब का एक पन्ना. (तस्वीर: सोशल मीडिया)
pic
रवि सुमन
4 जून 2025 (Updated: 4 जून 2025, 11:46 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

IPL 2025 में बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स (RCB) के साथ कई लोगों ने क्रिकेट इतिहास में अपना नाम दर्ज कराया. टीम के लोग चीखे, चिल्लाए, रोए, कूदे, फांदे… हर उस तरीके से अपनी भावनाएं दिखाईं जिससे पता चले कि ये जीत उनके लिए क्या मायने रखती है. जीत के इस जश्न में एक शख्स ऐसा था, जिसने RCB के हेड एनालिस्ट की भूमिका निभाई. नाम है, फ्रेडी वाइल्ड (Freddie Wilde).

फ्रेडी के RCB से जुड़ने की एक दिलचस्प कहानी है. उसको जानने से पहले, ये समझना होगा कि हेड एनालिस्ट का काम क्या होता है. 

Freddie Wilde करते क्या हैं?

हेड एनालिस्ट IPL में कोच और खिलाड़ियों के साथ मिलकर टीम और खिलाड़ियों के परफॉरमेंस की जांच पड़ताल (विश्लेषण) करते हैं. वो डेटा देखते हैं और उसके आधार पर टीम की रणनीति और खेल में सुधार के लिए सलाह देते हैं. विपक्षी टीम का विश्लेषण करना भी उनका काम होता है. जिससे सामने वाली टीम की कमजोरी और मजबूती का पता लगाया जा सके.

फ्रेडी ने अपने करियर की शुरुआत स्वतंत्र खेल पत्रकार के तौर पर की थी. साल 2023 में फ्रेडी RCB के हेड एनालिस्ट बने. यानी कि RCB के लिए उन्होंने आधिकारिक रूप से ये काम 2023 में शुरू किया. लेकिन इस टीम का विश्लेषण करना उन्होंने सालों पहले शुरू कर दिया था. जरूरी सुधार के लिए उन्होंने सलाह भी दी थी. 

Cricket 2.0 में फ्रेडी वाइल्ड ने क्या लिखा था?

दरअसल हुआ यूं कि साल 2019 में ‘क्रिकेट 2.0’ नाम की एक किताब छपी. टिम विगमोर और फ्रेडी वाइल्ड ने साथ मिलकर ये किताब लिखी. RCB की जीत के बाद लोग इस किताब के 12वें चैप्टर की चर्चा कर रहे हैं. इसका शीर्षक है,

CSK क्यों जीतती है और RCB क्यों हारती है?

शीर्षक से स्पष्ट है कि उन्होंने इस चैप्टर में उन तमाम कारणों की चर्चा की जिसके कारण RCB जीत से दूर रही. इस चैप्टर का सारांश कुछ ऐसा है,

RCB की टीम में अस्थिरता है, बार-बार बदलाव होते रहते हैं. इसके कारण टीम कोई ठोस योजना नहीं बना पाती. विराट कोहली और एबी डिविलियर्स जैसे खिलाड़ी होने के बावजूद ये टीम अपना संतुलन नहीं बना पाती. RCB को जीतना है तो अपने नेतृत्व, रणनीति और आपसी तालमेल में सुधार करना होगा. CSK में ये सब चीजें हैं, यही कारण है कि IPL में इस टीम की जीत होती है.

ये भी लिखें: 'मैं जा रहा हूं, बर्दाश्त नहीं कर पाऊंगा' जीत से ठीक पहले कोहली ने डिविलियर्स से क्या कहा था?

Freddie Wilde Book Cricket 2.0
क्रिकेट 2.0 का चैप्टर 12.

फ्रेडी ने RCB की टीम का ये विश्लेषण साल 2019 में किया. दो साल बाद 2023 में RCB ने कहा कि आधिकारिक रूप से आओ और टीम को जीतवाओ. उस साल उनको टीम का हेड एनालिस्ट बनाया गया. और फिर आया 3 जून, 2025… इस तारीख को जो हुआ, वो हम सब जानते हैं.

वीडियो: ट्रॉफी जीतने के बाद बोले कोहली 'आज मैं बच्चे की तरह सोउंगा'

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement