The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • IPL 2025 Final Virat Kohli Emotional Message to AB DE Villiers in Last Over Says Its Too Much

'मैं जा रहा हूं, बर्दाश्त नहीं कर पाऊंगा' जीत से ठीक पहले कोहली ने डिविलियर्स से क्या कहा था?

Virat Kohli ने इस बार जीत का जो aggression दिखाया, उस पर उनकी भावनाएं हावी थीं. आखिरी ओवर में वो अपने आंसू छिपाने की कोशिश में लगे रहे. कोहली ने RCB के पूर्व खिलाड़ी AB De Villiers से कहा था कि वो ये सब बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे.

Advertisement
Virat Celebration IPL 2025 Final
IPL 2025 में RCB की जीत हुई. (तस्वीर: PTI)
pic
रवि सुमन
4 जून 2025 (Updated: 4 जून 2025, 09:25 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

IPL 2025 का फाइनल मुकाबला. अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) बिल्कुल बाउंड्री लाइन के पास फील्डिंग कर रहे थे. आखिरी ओवर की दूसरी गेंद. जोश हेजलवुड ने गेंद डाली और पंजाब सुपर किंग्स (PBKS) के खिलाड़ी छक्का नहीं मार सके. वैसे तो मुकाबला खत्म होने में चार गेंद बाकी थे लेकिन स्टेडियम का शोर बता रहा था कि RCB ट्रॉफी के बिल्कुल करीब है. और कुछ ऐसा ही इमोशन था विराट कोहली का.

कोहली को समझ आ गया था कि बाकी बचे चार बॉल में PBKS की जीत संभव नहीं है. उन्हें ये भी समझ आ गया था कि उनकी टीम इतिहास बना चुकी है. उन्होंने अपनी आंखों के ऊपर उंगलियां रखीं और आंसू छिपाने की कोशिश करने लगे. लेकिन तब तक पूरा स्टेडियम देख चुका था कि आज कोहली का जश्न मनाने का तरीका अलग है. उन्होंने अपना एग्रेशन तो दिखाया लेकिन भावनाएं हावी रहीं. 

Virat Kohli Crying IPL Final
फाइनल ओवर में विराट कोहली.

विराट जहां फील्डिंग कर रहे थे, वहीं पास में RCB के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स मौजूद थे, जो जीत का जश्न मनाने की तैयारी में थे. विराट ने अपने आंसू छिपाते हुए डिविलियर्स को इशारा किया और कहा कि वो अब ये सब जल्दी खत्म करके के यहां से जाना चाहते हैं. क्योंकि वो अपने इमोशन को रोक नहीं पाएंगे. स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कोहली ने कहा,

अंतिम के दो ओवर में जब मैं बाउंड्री लाइन के पास था, तब ये (डिविलियर्स) भी वहीं थे. ये सबसे खास था. मैंने इनसे कहा, मैं अब जा रहा हूं, क्योंकि मैं ये बर्दाश्त नहीं कर पाऊंगा. फिर जब हेजलवुड ने दूसरी गेंद डाली और वो छक्का नहीं गया, तब उन्हें (PBKS को) पांच छक्कों की जरूरत थी. इसके बाद मुझे कुछ समझ नहीं आया. और मुझे याद है कि मैंने आखिरी तीन गेंदों में अपनी आंखों के आंसू कैसे रोके थे. लेकिन ये लोग (डिविलियर्स और क्रिस गेल) जानते हैं कि कैसा महसूस होता है.

विराट जब ये कह रहे थे तब वहां एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल भी मौजूद थे. उन्होंने आगे कहा,

इन दोनों के साथ ट्रॉफी शेयर करना बहुत खास है क्योंकि मैंने अपने बेहतरीन साल इनके साथ बिताए हैं. हमने इसे जीतने की बहुत कोशिश की. हम कई बार करीब थे. हमारे पास इतनी मजबूत टीम थी.

जब ये दोनों बैंगलोर आते हैं, तो आप देखते हैं कि लोग इन्हें कितना प्यार दिखाते हैं. भीड़ पूरी तरह से पागल हो जाती है. क्योंकि वो जानते हैं और सराहना करते हैं कि इन्होंने इस टीम को कितना कुछ दिया है. ये भी उतने ही इसके (ट्रॉफी के) हकदार हैं, जितना मैं. मुझे पता है कि लोग भावुक हैं, लेकिन इन दोनों ने अपना सबकुछ दिया.

ये भी पढ़ें: सिर्फ विराट या पाटीदार ही नहीं, ये खिलाड़ी भी रहे RCB की ऐतिहासिक जीत के हीरो

6 रनों से जीत हासिल करते हुए RCB ने IPL 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया. टॉस जीतकर PBKS ने पहले गेंदबाजी का विकल्प चुना. RCB ने बल्लेबाजी करते हुए 190 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करते हुए PBKS 184 रनों तक ही पहुंच पाई.

वीडियो: 17 साल बाद RCB बनी चैंपियन, लल्लनटॉप के लोगों ने क्या कहा?

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement